मेयर मदन चौहान ने अधिकारियों के साथ कॉलोनियों का किया निरीक्षण

आजाद नगर में बनेगा पार्क, शांति कॉलोनी की गलियां होंगी पक्की

  • गली नंबर 14 में डाली जाएगी स्टॉर्म वाटर ड्रेन

यमुनानगर। (सच कहूँ/लाजपतराय) नगर निगम मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को पार्षद सुरेंद्र शर्मा, एक्सईएन विकास धीमान, एमई मुनेश्वर भारद्वाज व जेई मनीष चौहान के साथ आजाद नगर व शांति कॉलोनी की विभिन्न गलियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों को आजाद नगर में पार्क बनाने, गली नंबर 14 में स्टॉर्म वाटर ड्रेन डालने और शांति कॉलोनी की कच्ची गलियों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ठेकेदार को गधौली में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– धनबाद के आशीर्वाद टावर में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

मेयर मदन चौहान मंगलवार को सबसे पहले आजाद नगर की गली नंबर 14 में पहुंचे। यहां बरसाती पानी की निकासी के लिए लगभग 48 लाख की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेन डाली जानी है। मेयर ने गली नंबर 14 व नाले का जायजा लिया। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को जल्द से जल्द स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान आजाद नगर में पश्चिमी यमुना नहर की पटरी के पास खाली पड़ी जमीन पर पहुंचे। यहां का जायजा लेने के दौरान मेयर ने निगम अधिकारियों को पार्क का निर्माण कराने को कहा।

मेयर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने के दिए निर्देश

मेयर चौहान ने कहा कि आजाद नगर में कोई पार्क नहीं है। पार्क बनने से लोग यहां पर सैर कर सकेंगे। पार्क में बच्चों के लिए ओपन जिम लगाई जाएगी। जिसका क्षेत्र के लोग लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान शांति कॉलोनी में एक नाले में गंदगी भरी मिली। संबंधित अधिकारियों को मेयर ने निर्देश देकर नाले की मौके पर ही सफाई कराई गई। मेयर चौहान शांति कॉलोनी में लोगों की समस्याएं सुनी और कॉलोनी की गलियों का जायजा लिया।

कॉलोनी में कुछ गलियों का निर्माण हो चुका था, लेकिन कुछ गलियां अभी भी कच्ची थी। मेयर चौहान ने निगम अधिकारियों को इन गलियों का एस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान गधौली गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र पर पहुंचे। मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here