किसानों में रोष, संगठन का करेंगे विस्तार

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। किसान सभा सांपला तहसील कमेटी की बैठक मंगलवार को प्रधान सुनील मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों ने संगठन विस्तार को लेकर एक से 15 फरवरी तक गांव गांव में सदस्यता अभियान चलाकर ग्रामीण कमेटियों का गठन करने का निर्णय लिया। राज्य सचिव सुमित सिंह ने कहा कि सरकार खेती को उजाड़ने में कोई कसर नही छोड़ रही। ग्रामीण विकास शुल्क के माध्यम से किसान पर टैक्स थोंप दिया गया और भूमि अधिग्रहण कानून के माध्यम से किसानों की जमीन कॉरपोरेट के हवाले करने की नीति बना दी गई, जिससे पूरे देश भर में किसानों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें:– कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों की खैर नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान और मजदूर पांच अप्रैल को दिल्ली में संसद मार्च करेंगे। साथ ही किसानों ने सरकार से पिछली गेहूं की फसल खराबे का मुआवजा जल्द देने, खाली रही कृषि भूमि की गिरदावरी, खेतों के नालों को पक्का करने, फसलों की एमएसपी देने व बिजली कानून को रद्द करने की मांग की। इस अवसर पर राजेंद्र, कॉमरेड रामकिशन, रमेश गीझी, ओम चुलाना, आशीष कुलताना, सुभाष समचाना, मोनू कारौर, रामनिवास, नरेश, श्रीभगवान, रमेश, बलजीत, भूपेंद्र, आनंद, जगबीर व मेहंद्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।