36वें राष्ट्रीय खेलों में जीते पदक, हुआ जोरदार स्वागत

National Games

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। गौड ब्राहमण डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुजरात के गांधीनगर में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुश्ती में दो स्वर्ण व तलवारबाजी टीम गेम में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज व प्रदेश का नाम रौशन किया। कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा मानसी ने कुश्ती के 57 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता। मानसी का चयन 17 अक्टूबर से स्पेन में होने वाली अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हो गया है। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सतीश ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। बीए द्वितीय वर्ष की कॉलेज छात्रा तन्नू ने तलवारबाजी में टीम गेम में कांस्य पदक जीता। छात्रा ने जूनियर एशियन गेम में भी सिल्वर मैडल जीता था।

वीरवार को कॉलेज प्रागण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा व खेल समिति ने पदक विजेताओं का स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कॉलेज की तरफ से हर संभव मदद देने का भी आश्वाशन दिया। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा, डॉ धर्मवीर भारद्वाज, डॉ सुखदेव शर्मा, तरुण वत्स, डॉ कपिल कौशिक, संजीव नांदल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – नशा तस्कर आसमा खातून की प्रॉपर्टी पर चला पीला पंजा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here