नशा तस्कर आसमा खातून की प्रॉपर्टी पर चला पीला पंजा

Drug Smuggler Khatoon

आसमा खातून व उनके परिवार के खिलाफ नशे के 11 मुकदमे हैं दर्ज

फरीदाबाद(सच कहूँ/राजेंद्र दहिया)। जिला प्रशासन और फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर आसमा खातून (Drug Smuggler Asma Khatoon) के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वीरवार से 20 दिन पहले एत्मादपुर सब्जी मंडी में बनाए गए अवैध दुकान को ध्वस्त किया गया था। आरोपित महिला द्वारा राजीव नगर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दो मकान को अब ध्वस्त कर नशा तस्करों को कड़ी चोट पहुंचाई है। सेक्टर-31 एरिया राजीव नगर में आसमा खातून ने गांजा तस्करी करती थी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जगह पर अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया हुआ था जिसमें 1103 व 1105 नंबर दो मकान थे। मकान नंबर 1103 में एक दुकान तथा पीछे दो कमरे बनाए गए थे।

आरोपित महिला व उसकी दो बेटियां अफसाना और शबाना मकान में नशे का अवैध व्यापार करती थी। मकान नंबर 1105 आसमा खातून की बेटी शबाना खातून के पास था। आरोपित महिला और उसके परिवार के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज है जिसमें 7 मुकदमें आसमा खातून तथा 2-2 मुकदमें उसकी दो बेटियों के खिलाफ दर्ज हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आसमा खातून को 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कब्जा खाली करने का नोटिस दिया गया था। जिसके पश्चात वीरवार आरोपित महिला द्वारा बनाई गई इन दुकानों को भी फरीदाबाद पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर दिया गया है।

तोड़फोड़ के दौरान एचएसवीपी के अधिकारी, जिला उपायुक्त विक्रम द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डीसीपी सेंट्रल, मुकेश मल्होत्रा की देखरेख में मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें – वनवेब के 36 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित करने के लिए तैयार इसरो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।