महबूबा मुफ्ती फिर से नजरबंद, आवास के बाहर सीआरपीएफ तैनात

Kashmir
वर्ल्ड कप में भारत की हार पर कश्मीरी छात्रों ने मनाया जश्न, गिरफ्तारी, भड़कीं महबूबा

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। सुश्री मुफ्ती 17 अगस्त को शोपियां जिले के छोटिगम में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित सुनील कुमार के परिवार के घर जाने वाली थीं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘सुनील कुमार के परिवार से आज छोटीगाम में मिलने की मेरी कोशिशों को प्रशासन ने विफल कर दिया। उसी प्रशासन का दावा है कि हमारी सुरक्षा के लिए हमें बंद करना आवश्यक है जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने गुप्कर गेट स्थित अपने फेयरव्यू आवास के बाहर तैनात सुरक्षा बंकर वाहन की एक तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया, ‘भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को छुपाना चाहती है क्योंकि उनकी कठोर नीतियों के कारण उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण लक्षित हत्याएं हुई हैं जिन्होंने भागने का विकल्प नहीं चुना। मुख्यधारा में हमें दुश्मन के रूप में पेश करने के लिए हमें नजरबंद किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here