
कहा-आमजन को सरकार के जीएसटी सुधार के फैसले का लाभ दें, व्यापारियों ने बताया-जीएसटी सुधारों का मार्केट में व्यापक सकारात्मक असर
कैथल (सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी मंगलवार को कैथल में मार्केट में व्यापारियों से मिले और जीएसटी सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने व्यापारियों, आम दुकानदारों का आह्वान किया कि वे सरकार के फैसले अनुसार आमजन को इन सुधारों का लाभ पहुंचाएं। व्यापारियों ने मंत्री कृष्ण बेदी का स्वागत किया और कहा कि जीएसटी सुधारों का मार्केट में व्यापक सकारात्मक असर है।
मंत्री कृष्ण बेदी सबसे पहले भाजपा नेता एवं व्यापारी अरुण सर्राफ के होटल पहुंचें। जहां उन्होंने होटल इंडस्ट्री को मिली जीएसटी में राहत की जानकारी दी और इंडस्ट्री पर होने वाले असर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इन जीएसटी सुधारों का असर होगा। दूध उत्पादन हों, दवाओं की बात हो, कृषि क्षेत्र के उपकरण सहित आम जरूरत की वस्तुओं में जबरदस्त छूट दी गई है। घी में भी 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है। Kaithal News
छोटे दुकानदारों, छोटे उद्योगपतियों सहित तमाम तरह के उद्योगों को इससे लाभ होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, जिला महामंत्री सुरेश संधू व मनीष शर्मा, शक्ति सौदा, अजीत चहल, अरुण सर्राफ सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्राहक को दी कार की चाबी
इसके बाद मंत्री महिंद्रा कार एजेंसी में पहुंचें। जहां एजेंसी के सीईओ वरुण मिगलानी ने उनका स्वागत किया। यहां जीएसटी छूट का लाभ लेते हुए कार खरीदने आए लोगों ने मंत्री का स्वागत किया और सरकार का आभार जताया। मंत्री ने कार की चाबी देकर उनकी खुशी में शामिल हुए।
जीएसटी सुधार सहित बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी से उत्साहित परिजनों ने किया मंत्री का स्वागत | Kaithal News
जीएसटी सुधारों की जानकारी देने मंत्री कृष्ण बेदी एकांश मोटर्स में पहुंचें। जहां एजेंसी मालिक पंकज बंसल व अनूप बंसल ने उनका स्वागत किया। यहां कार खरीद रहे नरवाना से आए एक परिवार ने मंत्री कृष्ण बेदी को बताया कि उनके परिवार में इस सरकार में दो बेटे बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी पर लगे हैं। एक बेटे ने तो पांचवीं नौकरी ज्वाइन की है। इसी कारण आज वे यहां कार खरीदने पहुंचे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि यह भाजपा सरकार में बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी सहित अब जीएसटी सुधार का तोहफा देकर आम आदमी को बड़ी राहत दी है।
जिस कारण लोग बाइक से कारों की ओर रुख करने लगे हैं। यहां उन्होंने तीन परिवारों को कार की चाबियां सौंपी और परिवार की खुशियों में शामिल हुए। एजेंसी संचालक पंकज बंसल ने उन्हें कारों पर जीएसटी सुधारों के असर की जानकारी दी और कहा कि इसका बाजार पर सकारात्मक असर हुआ है। इसके बाद उन्होंने भगत सिंह चौक में पुरानी करियाना मंडी का दौरा किया, जहां उन्होंने करियाना दुकानदारों से जीएसटी सुधारों पर बातचीत की। साथ ही आवश्यक जानकारी दी। इसके बाद फार्मट्रेक ट्रैक्टर सहित अन्य दुकानों का दौरा किया और जीएसटी सुधार के फायदे बताए।
मंत्री ने किया अनाज मंडी का दौरा, खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा
हरियाणा के सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मंगलवार सायं नई अनाज मंडी का दौरा किया और धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ साथ उन्होंने किसानों से भी बातचीत की। किसानों को कृषि उपकरणों पर जीएसटी सुधारों की जानकारी दी। Kaithal News
साथ कहा कि धान खरीद में यदि किसी अधिकारी की लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। माननीय नायब सिंह सैनी के प्रयासों से केंद्र सरकार ने धान खरीद को आठ दिन पहले ही शुरू करवाकर बड़ी राहत दी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:– UP Railway News: खुशखबरी, यूपी के 200 से अधिक गांवों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, कीमतों में आएगा उछाल