नैनीताल (एजेंसी)। उत्तराखंड के चंपावत से गुमशुदा नाबालिग युवती को पुलिस ने पंजाब से बरामद कर लिया है। युवती को परिजनों को सौंप दिया गया है। चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंपावत के लोहाघाट से एक 17 वषीर्या युवती 24 सितम्बर को लापता हो गयी थी। युवती के परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी लोहाघाट पुलिस में दर्ज की गयी। युवती की तलाश के लिये मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) व लोहाघाट पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान एससीआरबी व एनसीआरबी से भी सम्पर्क साधा गया। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस की मदद से युवती की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। इसके बाद एक टीम को लुधियाना रवाना किया गया और युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। एएचटीयू प्रभारी शांति कुमार गंगवार के अनुसार युवती को लोहाघाट लाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– श्रीलंका में चाय के लिए उथल-पुथल भरा समय
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।