मोदी जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र : परनीत कौर

Patiala News
Patiala News : मोदी जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र : परनीत कौर

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार परनीत कौर ने सोमवार को कहा कि प्रधाननंत्री नरेन्द्र मोदी जीरकपुर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र को स्थापित कर विकसित पंजाब की नींव रखेंगे। कौर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए कम लेनदेन लागत, पंजीकरण तक आसान पहुंच, योग्य श्रम शक्ति, राजनीतिक स्थिरता और गतिशील व्यापार को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि ए केंद्र भारतीय अर्थ व्यवस्था की जरुरतों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र और वैश्विक अर्थ व्यवस्था के लिए एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय मंच के रुप में सेवा प्रदान करेगा। Patiala News

कौर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए पंजाब के छोटे उद्योग भी अन्य देशों के साथ कारोबार कर सकेंगे। इस कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र हरेक पहलू से कारोबारी की सहायता करेगा और कारोबारी को हरेक तरह के जोखिम से भी बचाएगा। पटियाला जिले में इस समय राजपुरा और नाभा में सबसे अधिक उद्योग विकसित हुए हैं और इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए जीरकपुर का अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि 2014 में मोदी पर भारत के लोगों ने अपनी उम्मीदों को लेकर वोट दिया, 2019 में विश्वास करके प्रधानमंत्री बनाए और अब भारत के लोग मोदी को उनकी गारंटी के आधार पर तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। Patiala News

उन्होंने कहा कि पटियाला के भरोसे और मोदी की ओर से लिए गए विकसित भारत को आधार बनाकर उन्होंने भी पटियाला को नौ गारंटियां दी हैं। इन्हीं गारंटियों में से उन्होंने खुशहाल पटियाला की गारंटी पर चर्चा की। कौर ने कहा कि हम पटियाला के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लेकर आएंगे, पटियाला रेलवे स्टेशन को एक विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा, जीरकपुर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र स्थापित करना प्राथमिकता होगा, राजपुरा को पंजाब का मुख्य औद्योगिक केंद्र बनाएंगे, पटियाला की विरासत को विश्व स्तर पर और अधिक आगे बढ़ाएंगे, हरेक गांव तक सड़क संपर्क सुनिश्चित करेंगे और शहरों को कूड़े से पूरी तरह मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि जिस प्रकार रेलवे से नए पांच रुट लेकर पटियाला के कारोबार में इजाफा किया गया, उसी तरह जीरकपुर और डेराबस्सी में बनाए फ्लाई ओवरों से इलाके के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बड़ी भूमिका निभाई। Patiala News