युवक-युवती से विदेश भेजने के नाम पर हड़पे साढ़े 55 लाख रुपए

Kaithal News

जगाधरी (सच कहूँ/जयमल सैनी)। क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए हैं। एक युवती को विदेश भेजने व वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 50 लाख रुपये जबकि एक अन्य युवक से साढ़े पांच लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरोजनी कॉलोनी निवासी सोनिया सिंधु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार के लिए विदेश जाना चाहती थी। Fraud

इस दौरान उसकी मुलाकात सरोजनी कालोनी में एजूकेशन सेंटर चलाने वाले मनिंद्र सिंह उर्फ मोनी, गुरमीत, जस उर्फ जोनी, मनप्रीत सिंह व जसबीर नागरा के साथ हुई। आरोपियों ने उसे बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। वह उसे भी वर्क परमिट पर विदेश भेज देंगे। उसने आरोपियों की बातों में आकर उसे वर्क परमिट पर विदेश भेजने पर 50 लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। उसने आरोपियों पर विश्वास करके उन्हें अलग-अलग तिथियों में 50 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने उसे जल्द विदेश भेजने का आश्वासन दिया, पर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने उसे विदेश नहीं भेजा। Fraud

जब उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने आरोपियों से पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। उसने परेशान होकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी प्रकार विष्णु नगर निवासी सागर ने बताया कि वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात रजनीश शर्मा, उसके पिता शशि भूषण, माता गीताजंलि तथा भाई दिनेश शर्मा के साथ हुई। Fraud

आरोपियों ने उसे विदेश भेजने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। उसने आरोपियों को तीन लाख रुपये बैंक द्वारा तथा ढाई लाख रुपये कैश ले दिए। आरोपियों ने उसे जल्द विदेश भेजने का आश्वासन दिया। पर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने उसे विदेश नहीं भेजा। उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोपियों ने उसके पैसे भी वापस नहीं किए। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। Jagadhri News

यह भी पढ़ें:– बारामूला में सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो ओजीडब्ल्यू को किया गिरफ्तार