mother’s day: मातृ शक्ति को प्रणाम, नमन

mother's-day
मातृ शक्ति को प्रणाम, नमन

सबसे पहले मातृ शक्ति को प्रणाम, नमन। ये ऐसा दिन होता है, जो हमें अपनी माँ के प्रति आभार प्रकट करने का मौक़ा देता है
🙏 उस माँ के लिए कोई एक दिन क्या करें समर्पित, जो आठों पहर अपने बच्चे की हर बला अपने सिर पर लेने को तैयार रहती हो ।
👍सभी माओं की यही है परिभाषा, सुखी रहे बच्चे हमारे , यही है सबसे बड़ी आशा
👍नाराज़ होने के बाद भी प्यार लुटाये , वो माँ होती है
👍हमे जीताने के लिए खुद हार जाय , वो माँ होती है
👍तेरे फुक मारने से दर्द हवा हो जाय , वो माँ होती है
👍जब ज़िंदगी की धूप जलाती है , तो माँ याद आती है , कुछ बाते, जब अनकही रह जाए , तो माँ याद आती है
👍जब दर्द होता है तो माँ याद आती है , जब अकेलापन सताता है , तो माँ याद आती है ।
👍माँ , बच्चे में ख़ास रिश्ता , जहां अपनी बात कहने के लिए शब्दों की ज़रूरत नहीं पढ़ती। माँ खुद ब खुद समझ जाती है।
👍तेरी थपकी, तेरी लोरी, तुजसे लिपटू, तुझे चूंमू, तेरे स्पर्श मैं क्या राज छुपा था , बस वो राज बता दे माँ ।
👍बिना किसी अपेक्षा और उम्मीद के बस माँ ही प्यार करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here