महिला स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Kharkhoda News
सांसद रमेश कौशिक महिला स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सांसद रमेश कौशिक ने महिला स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि (Women Special Train) महिला रेलयात्री फिर से स्पेशल ट्रेन में बैठकर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगी। सोनीपत रेलवे स्टेशन से सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं दिल्ली की ओर अपने कामकाज तथा पढ़ाई के लिए रवाना होती हैं, जिनके लिए महिला स्पेशल ट्रेन एक वरदान के रूप में है।

यह भी पढ़ें:– चींटियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये समाधान

उन्होंने कहा कि अब सोनीपत रेलवे स्टेशन को मॉडर्न व अत्याधुनिक बनाने के लिए लगभग 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, जिससे रेलयात्रियों को अच्छी सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे प्रयास कर रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएंगे और उनकी मांगे भी नियमित रूप से पूरी करवायेंगे। उन्होंने कहा कि केएमपी के साथ-साथ पलवल-खरखौदा-हरसाना-सोनीपत रेलवे लाईन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को फायदा होगा।

सांसद ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि (Women Special Train) रेल यात्रियों की सभी समस्याओं व मांगों को तुरंत पूरा करवाया जाए और वे लोगों के मांगों को पूरा करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही लोगों की सुविधा को देखते हुए शताब्दी एक्सप्रेस टे्रन का सोनीपत ठहराव करवाया गया, ताकि सोनीपतवासी कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों की तुलना में बीजेपी सरकार में रेलवे का बहुत ज्यादा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत तेजी के साथ नई रेलवे लाईनों का निर्माण कराया जा रहा है। क्योंकि यदि औद्योगिक के क्षेत्र में विकास करना है तो रेल का जाल बिछाना बेहद जरूरी है।

इस दौरान राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने जिला के महिला रेलयात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि आज उनकी लंबे समय से चली आ रही स्पेशल महिला ट्रेन की मांग को पूरा किया गया है। (Women Special Train) उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से जिला की महिलाओं और बेटियों को नौकरी करने व पढाई करने के लिए दिल्ली जाने की और अच्छी सुविधान प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज हरियाणा में रेलवे द्वारा सभी रेलवे लाईनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज आप हरियाणा में कहीं चले जाए आपको बिजली से चलती हुई ट्रेन मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे लाईनों का विद्युतीकरण होने से लोगों को समय की बचत के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण का भी अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि आज सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने का स्थान, पेयजल, शौचालय से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here