हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना होगी शुरू

CM-Manohar-Lal

वंचितों व जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने सरकार का उद्देश्य: मनोहरलाल

हिसार। (सच कहूँ/सरदाना) हरियाणा में वंचितों व जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर हरियाणा सरकार की ओर से अलग से मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सर्वे किया जा रहा है और जिनके पास आवास नहीं हैं, ऐसे पात्र लाभार्थियों को आवास प्रदान किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा महाराजा शूरसेन की जयंती के अवसर पर हिसार में सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए की। उन्होंने सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जीर्णोद्धार व नव निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता व विधानसभा उपाध्यक्षरणबीर गंगवा की ओर से 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें:– कोहरे में लिपटा पंजाब, बठिंडा सबसे ठंडा

सावित्री बाई फूले के नाम पर रखा जाएगा शिक्षण संस्थान का नाम

इसके अलावा, सीएम सैनी समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले के नाम पर शिक्षण संस्थान का नाम रखा जाएगा। इसके लिए समाज के लोग व प्रतिनिधि जिस शहर या क्षेत्र में कॉलेज या स्कूल का नाम रखने के लिए सरकार को बताएंगे, उस शिक्षण संस्थान का नाम सावित्री बाई फूले के नाम पर रख दिया जाएगा मनोहर लाल ने धर्मशाला के लिए जमीन देने की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि समाज के लोगों को आवेदन करना होगा और नियमानुसार धर्मशाला के लिए प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा, अन्य मांगों पर भी विचार कर उन्हें पूरा किया जाएगा।

बच्चों को शिक्षित करने का किया आह्वान

  • सैनी समाज में 30 प्रतिशत विद्यार्थियों के बल पर आगे बढ़ेगा समाज

मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की परिवार पहचान पत्र एक अनूठी योजना है, जिससे हर परिवार का डाटा सरकार के पास उपलब्ध है। इस डाटा के अनुसार सैनी समाज के परिवारों की संख्या 1.96 लाख है जो जनसंख्या के हिसाब से 8 लाख से अधिक बनती है। इसमें 30 प्रतिशत जनसंख्या विद्यार्थियों की है। जिस समाज में विद्यार्थियों की संख्या इतनी अधिक हो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें स्कूल अवश्य भेजें। कम से कम 12वीं तक की पढ़ाई हर बच्चा पूरी करे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।