नगर परिषद ने चलाया पीला पंजा, मोहल्लावासियों ने जताया कड़ा विरोध

Goriwala News
Goriwala News: घरों के आगे किया गया अतिक्रमण हटाती हुई जेसीबी।

डबवाली/गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। Dabwali News: शहर के वार्ड नंबर 14 स्थित अग्रवाल पीरखाना गली में वीरवार को नगर परिषद की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। नगर परिषद की टीम जब जेसीबी (पीला पंजा) लेकर गली में पहुंची तो मोहल्लावासी भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध जताने लगे। गली में कई घरों के बाहर बनाए गए थड़ों व निर्माणों के कारण आवागमन में काफी दिक्कतें पेश आ रही थीं। इन्हीं अतिक्रमणों को हटाने के उद्देश्य से नगर परिषद की कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन जैसे ही जेसीबी मशीन की आवाज गूंजी, स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और विरोध में नारेबाजी करने लगे। Goriwala News

बढ़ते आक्रोश को देखते हुए नगर परिषद के अधिकारी कार्रवाई को अस्थायी रूप से रोककर वार्ड के दूसरे हिस्से में पहुंचे, जहां लोगों ने पुन: विरोध शुरू कर दिया। मोहल्लावासियों का आरोप है कि कार्रवाई चयनित वार्डों में ही की जा रही है, जबकि शहर के मीना बाजार क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर अतिक्रमण पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। लोगों ने अधिकारियों से पूछा कि क्या मीना बाजार में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी या केवल उनके वार्ड को ही निशाना बनाया जा रहा है। इस पर नगर परिषद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि डबवाली शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में समान रूप से कार्रवाई की जाएगी। युवा कांग्रेस हल्का डबवाली के विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने भी नगर परिषद की कार्रवाई पर सवाल उठाए। Goriwala News

उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में भेदभाव किया जा रहा है और चुनिंदा वार्डों को ही निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि नगर परिषद वास्तव में शहर को सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाना चाहती है, तो चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा को स्वयं अपने वार्ड 8, 9 व 10 से कार्रवाई शुरू करवानी चाहिए, ताकि जनता को एक सकारात्मक संदेश मिले। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड नंबर 14 में बिना किसी पूर्व नोटिस के अचानक कार्रवाई शुरू कर देना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि सभी वार्डों में बिना भेदभाव के एक समान रूप से कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:– रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हाथ पर बना है एके47 का टैटू