मुजफ्फरनगर: ब्लॉक खतौली की साध-संगत ने लगाई मीठे पानी की छबील, राहगीरों की बुझाई प्यास

मुजफ्फरनगर (सोनू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक खतौली जिला मुजफ्फरनगर की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के 60वें कार्य ‘गर्मी में पानी की व्यवस्था’ के तहत जानसठ तिराहा पर मीठे पानी की छबील लगाई। छबील की शुरूआत साध-संगत ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की गई। जिसके बाद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा राहगीरों, वाहन चालकों, दुकानदारों व अन्य लोगों को मीठा पानी पिलाया गया। डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य कर हर किसे ने भरपूर सराहना की। ब्लॉक के जिम्मेवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ब्लॉक खतौली जिला मुजफ्फरनगर की साध-संगत ने जानसठ तिराहा पर मीठे पानी की छबील लगाई। साध संगत के द्वारा आने जाने वालों को मीठा पानी लाया गया। साध-संगत के द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की आज पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक खतौली की साध-संगत मानवता भलाई कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेती है।

राहगीर बोले, थैक्यू 
ब्लॉक खतौली के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा जब तपती गर्मी के बीच ठंडा-मीठा शीतल जल राहगीरों को जैसे ही पिलाया गया तो, हर राहगीर साध-संगत को धन्यवाद करता नजर आया। राहगीरों, स्थानीय दुकानदारों व यात्रियों का कहना था कि इस गर्मी में प्यासे की प्सास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो ही नहीं सकता। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने जो ये पुनित कार्य किया है वह सराहनीय है। हम इसके लिए साध-संगत का धन्यवाद करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।