रूहानी स्थापना माह में ऐसे बज रहा संत राम रहीम के नाम का डंका

हांसी और गढ़ी ब्लॉक की साध-संगत ने की शिरकत

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। रविवार को हांसी के स्थानीय जय भारत मंडल के प्रांगण में एक ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में गढ़ी, हांसी और आसपास के गांव की साध-संगत ने हिस्सा लिया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक रोहताश इन्सां ने इलाही नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द लगाकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। नामचर्चा के उपरांत पवित्र ग्रंथ भी साध-

संगत को पढ़कर सुनाया गया। नामचर्चा के उपरांत जिम्मेवारो ने साध-संगत को सेवा कार्यों के बारे में हिदायत दी। नामचर्चा के उपरांत साध-संगत को प्रसाद वितरित किया गया। नामचर्चा के दौरान कृष्ण इन्सां, विकास, 15 मैंबर कमलेश, अनीश15 मैंबर पिंकू इन्सां, साहिल इन्सां, रघुबीर इन्सां, नरेश इन्सां, कृष्ण इन्सां, संजय इन्सां, गौरव, सुमन, गीता, कविता, ममता, पवन सहित भारी संख्या में साध-संगत ने हिस्सा लिया।

ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में किया रामनाम का गुणगान

नरवाना। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह की खुशी की ब्लॉक नरवाना की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को उकलाना रोड स्थित नामचर्चा घर में आयोजित हुई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कृष्ण इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर और साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस की बधाई देकर की। नामचर्चा में पहुंचे कविराजों ने साध-संगत को खुशी के भजन शब्द बोल कर सुनाएं। नामचर्चा में पहुंचे 15 मैंबर भाई-बहनों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 156 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में साध-संगत को बताया। नामचर्चा की समाप्ति पर प्रेमी महिंद्र हथो ने पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। नामचर्चा समाप्ति पर साध-संगत को प्रसाद भी वितरित किया गया।

नामचर्चा में गाया गुरुयश

सिवानी। ब्लॉक सिवानी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक रामेश्वर इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। नामचर्चा में सैकड़ों की संख्या में साध-संगत उपस्थित थी। नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में साध-संगत को विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर ब्लॉक सिवाली के सभी समितियों के जिम्मेवार भाई-बहन सहित साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।