पावन अवतार माह की खुशी में जीन्द में गूंजा राम-नाम

जिलास्तरीय नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने की शिरकत

  • मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग का दोहराया संकल्प

जीन्द (सच कहूँ न्यूज)। हुडा सेक्टर स्थित नामचर्चा घर में सच्चे दाता रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी जीन्द की जिलास्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में जीन्द शहर, पिल्लूखेड़ा, जुलाना सहित आसपास के ब्लॉकों से भी साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा का आगाज ब्लॉक भंगीदास धर्मपाल इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ किया।

यह भी पढ़ें:– मध्यप्रदेश में बजा राम-नाम का डंका

इसके पश्चात कविराज भाइयों ने ‘आज के दिन है खिली बहार’, ‘आया, आया, आया, जन्म दिहाड़ा आया’, ‘अज आए सतगुरु जी, जनवरी में, रूहों ने’, ‘जलालआणे आए जलाल जीओ’ आदि भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। इसके पश्चात दरबार से आए जिम्मेदार सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में डेरा सच्चा सौदा दरबार द्वारा चलाए जा रहे 147 मानवता भलाई कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान पूरी साध-संगत ने एक स्वर में मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर मोनू इन्सां, सुरेश ढांडा इन्सां, सुशील इन्सां, आत्माराम इन्सां, नरेश इन्सां, प्रवीण इन्सां, सुरेन्द्र लाम्बा इन्सां, प्रेम बंसल इन्सां, श्याम लाल इन्सां, सतपाल इन्सां, रामसरण इन्सां हैबतपुर, मजनूं इन्सां, सोमेश इन्सां, बादल इन्सां, हेमंत इन्सां, कुलदीप इन्सां, सतपाल इन्सां, सुजान बहन आशा इन्सां, गीता इन्सां, प्रेम इन्सां, कमलेश इन्सां, सुमन इन्सां, ईश्वन्ती इन्सां, मीना इन्सां, संतोष इन्सां, बबीता इन्सां, बबली इन्सां, तीजो इन्सां सहित साध-संगत मौजूद रही।

गौरतलब है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 25 जनवरी सन् 1919 में श्री जलालआणा साहिब (सरसा) की पवित्र धरा पर अवतार धारण किया। इस पूरे महीने को साध-संगत जरूरतमंदों की मदद करके मनाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।