झपकी ने तीन को सुलाया मौत की नींद

  • टेंकर-ट्रॉले में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
  • अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास की घटना

Ajmer, SachKahoon News:  अजमेर के किशनगढ़ थाना इलाके में बुधवार तड़के चार बजे केमिकल से भरा टेंकर आगे चल रहा ट्राले में जा घुसा जिससे टेंकर में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस जानकारी अनुसार हादसा गांधीनगर थाना इलाका स्थित रामदेव होटल के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। केमिकल से भरा एक टेंकर अजमेर की ओर जा रहा था इसी दौरान टेंकर आगे चल रहे मार्बल से भरे ट्रोले में जा घुसा। ट्राले में मार्बल होने की वजह से टेंकर में सवार चतुरसिंह (28 )पुत्र रोड सिंह, जीवन सिंह (35) पुत्र भंवर सिंह व गुमान सिंह(38) पुत्र नारायण सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों ही लसाडियां गांव भीम के रहने वाले है। वही पेट्रोल पंप कर्मी और होटलकर्मी भी एक साथ आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे लोगों की मदद को दौड़े। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस हादसे का कारण टेंकर चालक को नींद की झपकी आना मान रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here