पिहोवा में मीडिया क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन, विकास राणा बने प्रधान, जसविंदर सिंह राज बने सचिव

Pehowa News
Pehowa News: पिहोवा में मीडिया क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन, विकास राणा बने प्रधान, जसविंदर सिंह राज बने सचिव

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa: आज पिहोवा के पिज़्ज़ा किंग पर पूर्व प्रधान शमशेर सिंह सैनी की अध्यक्षता में मीडिया क्लब पिहोवा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से विकास राणा को क्लब का प्रधान, जसविंदर सिंह राज को सचिव तथा गुरप्रीत सिंह रामगढ़िया को कोषाध्यक्ष चुना गया। संरक्षक के पद पर शमशेर सिंह सैनी व सुरेश पाल राणा और उप संरक्षक के पद पर सतपाल सिंह जत्थेदार और हरिकेश राणा, उप प्रधान के रूप में मनजीत सिंह सिद्धू व मास्टर संत कुमार, सहसचिव जसवीर सिंह जस्सी तथा रंजीत आर्य को मिडिया सचिव चुना गया। Pehowa News

नवनियुक्त प्रधान विकास राणा ने कहा कि— “मीडिया क्लब ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। समाज के हित और सत्य की आवाज़ को मजबूती से उठाना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। सचिव जसविंदर सिंह राज ने कहा कि— “मीडिया समाज का दर्पण है। हमें हर परिस्थिति में निष्पक्ष रहकर लोगों की आवाज़ को आगे लाना है। हम सब मिलकर पत्रकारों की समस्याओं को हल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। पूर्व प्रधान शमशेर सिंह सैनी ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि— “नवनियुक्त प्रधान विकास राणा और सचिव जसविंदर सिंह राज को मीडिया क्लब ने पूर्ण विश्वास के साथ चुना है।

हमें उम्मीद है कि यह अपने पदों का दायित्व ईमानदारी से निभाएंगे और क्लब के सभी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मीडिया समाज की आवाज़ है और हमें इस आवाज़ को सशक्त व निष्पक्ष बनाए रखने के लिए एकजुट रहना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को फूल मलाये डालकर बधाई दी और मीडिया के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान शमशेर सिंह सैनी, हरिकेश राणा, विकास राणा, जसविंदर सिंह राज, मनजीत सिंह सिद्धू, रंजीत आर्य, गुरप्रीत सिंह रामगढ़िया, रोहित बागड़ी, बिट्टू प्रजापत आदि मौजूद रहें l Pehowa News

यह भी पढ़ें:– Mission Shakti: मिशन शक्ति अभियान के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन