एनआईए ने गुरुग्राम पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ आठ घंटे तक की छापेमारी

गैंगस्टर कौशल, अमित डागर, संदीप के ठिकानों पर एनआईए की रेड

  • जांच में गैंगस्टर के परिजनों को भी किया शामिल
  • गुरुग्राम के नाहरपुर इलाके में इलाके में सुबह 5 बजे से सुबह तक चली रेड
  • दो बैग में सामान भरकर ले गई आईएनए की टीम

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय मेहरा) नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) (NIA Raids) ने सोमवार सुबह पांच बजे गुरुग्राम में गैंगस्टर कौशल के घर समेत तीन अन्य गैंगस्टर के स्थानों पर छापेमारी की गई। करीब आठ घंटे तक चली रेड के दौरान एनआईए ने गैंगस्टर के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौजूद रही। गैंगस्टर कौशल के घर पर रेड होने की सूचना फैलते ही क्षेत्र के लोग घर के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। एनआईए ने पंजाब में सक्रिय बंबोरिया गैंग से जुड़े गैंगस्टर्स के उत्तर भारत में 50 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इसमें से तीन छापे गुरुग्राम के नाहरपुर स्थित गैंगस्टर कौशल, अमित डागर व संदीप उर्फ बंदर के घर पर मारे गए। सूत्रों के मुताबिक यह तीनों गैंगस्टर ही बंबोरिया गैंग से जुड़े हुए है। एनआईए को संदेह है कि तीनों ही बंबोरिया गैंग के साथ मिलकर देश की आंतरिक सुरक्षा को क्षति पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे थे। इसलिए सुरक्षा एजेंसी ने छापे मारे। पंजाब में सक्रिय बंबोरिया गैंग के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। ऐसे में एनआईए को पूरा यकीन था कि बंबोरिया गैंग से जुड़े गैंगस्टर और उसके गुर्गों के यहां रेड करने पर कुछ ऐसे सबूत हाथ लग सकते हैं, जो जांच को एक नई दिशा दे सकते हैं।

बंबूरिया गैंग व पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं तार

सोमवार सुबह पांच बजे गुरुग्राम पहुंची एनआईए की टीम ने दोपहर करीब एक बजे तक छापेमारी की। छापेमारी के बाद जब एनआईए के अधिकारी गैंगस्टर कौशल के घर से बाहर निकले तो उनके हाथों में दो बैग थे। माना जा रहा है कि घर से कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिनके तार बंबूरिया गैंग व पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़े:- दुकान के आगे मिली थड़ी या रेहड़ी तो दुकानदार पर होगी कार्रवाई

गैंगस्टर कौशल ने कांग्रेसी नेता की करवाई थी हत्या

बता दें कि हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने के मामले में सक्रिय गैंगस्टर कौशल ने फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता की हत्या कराई थी। उसके बाद एसटीएफ हरियाणा को गैंगस्टर के दुबई में होने का पता लगा था। एसटीएफ ने दुबई पुलिस से संपर्क कर गैंगस्टर को डीबोर्ट कराया था। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। गैंगस्टर कौशल के करीबी संदीप उर्फ बंदर व अमित डागर पर भी हत्या, हत्या के प्रयास समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। इनके तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसलिए एनआईए ने यहां सोमवार को छापेमारी की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here