नाइजीरियाई सैनिकों ने उत्तरी क्षेत्र में 23 संदिग्ध आतंकवादियों को किया ढेर

Abuja
Abuja नाइजीरियाई सैनिकों ने उत्तरी क्षेत्र में 23 संदिग्ध आतंकवादियों को किया ढेर

अबुजा (एजेंसी)। नाइजीरिया के उत्तरी राज्य कात्सिना में सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम 23 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को सेना मुख्यालय के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी। नाइजीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार सैनिकों ने शनिवार को कात्सिना के कंकारा स्थानीय सरकारी क्षेत्र के पाउवा गाँव में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित 26 अपहृत पीड़ितों को भी बचाया। सूत्र ने बताया कि अभियान के दौरान बरामद मोटरसाइकिलें, आॅटो स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेंट, कृषि मशीनरी और खाद्य सामग्री नष्ट कर दी गईं। साथ ही, सेना ने शांति बहाल होने तक देश भर में आतंकवादियों और अपराधियों को मिटाने संकल्प लिया है।