प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा भाव से मनाते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान चलाया – कंवरपाल गुर्जर

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा भाव से मनाते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान चलाया - पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 91 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी जगाधरी विधानसभा द्वारा सेवा भाव से सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा जिला संगठन अध्यक्ष राजेश सपरा द्वारा जगाधरी विधानसभा के लिए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी को जगाधरी विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया गया है। Pratap Nagar News

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सुबह जगाधरी झंडा चौक पर श्रमिकों को मिठाई व शीतल जल भेंटकर पीएमका जन्म दिवस मनाया,एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया,उसके उपरांत जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया व लोगों को पीएम मोदी के जन्मदिवस की बधाई दी और जगाधरी शहर में आयोजित रक्तदान शिविर में 91 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया।पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया की रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही संभव है, रक्तदान महादान है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा भाव से सेवा पखवाड़े को मनाते हुए जनहित के कार्य किए जाएंगे।भाजपा छछरौली मंडल में मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी नम्बरदार, भाजपा नेता आशीष गोयल आदि बहुत से भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत 11 पौधे लगाए व उसके ऊपरांत छछरौली बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा व चौक नम्बर 1 में श्रमिकों को मिठाई व शीतल जल भेंट किया गया। Pratap Nagar News

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने आमजन के जीवन को सरल और सशक्त बनाया है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने करोड़ों परिवारों को लाभान्वित किया है। आज भारत केवल आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में भी नई ऊंचाइयां छू रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आगे कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण देने का संदेश देगा, जबकि रक्तदान शिविर मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाएगा। इसी प्रकार स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री जी के उस सपने को साकार करेगा, जिसमें हर नागरिक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सहभागी बने। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ मनाएं।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला महामंत्री नरेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा,मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी,मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल,मंडल अध्यक्ष अमित देवघर, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी, जिला सचिव प्रभा सागर, भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक शर्मा, पार्षद रीना रस्तोगी, पार्षद अरुण कुमार, पार्षद जयंत स्वामी, पार्षद भानू प्रताप सिंह, पार्षद अंकित गोयल, संदीप राय, पूनम अग्रवाल, परदुमन सिंह लाड्डी, मनोज गुप्ता, अशोक मेंहदीरत्ता, सीताराम मित्तल आदि सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ रहे।

यह भी पढ़ें:– School News: ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म से सुसज्जित होंगे देशभर के स्कूल