खुशखबरी, पंजाब में एक बार फिर सरकारी छुट्टी का ऐलान, बच्चों की हुई मौज

Punjab Holiday News
Punjab Holiday News: खुशखबरी, पंजाब में एक बार फिर सरकारी छुट्टी का ऐलान, बच्चों की हुई मौज

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Holiday News: पंजाब से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार 11 नवंबर मंगलवार को तरनतारन में छुट्टी का ऐलान किया गया है। तरनतारन के डीसी ने आदेश जारी किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 नवंबर को तरनतारन में उपचुनाव है जिसके कारण छुट्टी का ऐलान किया गया है। 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

पंजाब की अन्य खबरें | Punjab Holiday News

पंजाब की सरहदों पर गूंजा वंदे मातरम्, बीएसएफ ने दिया राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संदेश
राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भर में हुए आयोजनों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में भरपूर जोश के साथ सामूहिक गान कार्यक्रम आयोजित किए। पंजाब फ्रंटियर के अंतर्गत आने वाले सभी मुख्यालयों एवं यूनिटों के साथ साथ सीमा चौकियों पर भी जवानों ने उत्साहपूर्वक वंदे मातरम् गाकर गर्व और राष्ट्रप्रेम का अभूतपूर्व संदेश दिया। फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले ने स्वयं इस महत्वपूर्ण आयोजन का नेतृत्व किया।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को विश्वप्रसिद्ध अटारी दर्शक दीर्घा में तथा जॉइंट चेक पोस्ट सादकी में एकत्रित हुए हजारों दर्शकों के साथ बीएसएफ जवानों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गाकर जबरदस्त समां बांध दिया। राष्ट्रप्रेम के इस अद्भुत उत्सव ने प्रत्येक भारतीय के दिल में जोश, गर्व और देशभक्ति का अद्वितीय संचार किया।

मलकीत सिंह की नृशंस हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, चार पिस्तौल बरामद

पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, राजा सांसी, अमृतसर में इटली निवासी मलकीत सिंह की नृशंस हत्या में शामिल दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिक्रमजीत सिंह आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। Punjab Holiday News

वह 2018 में राजा सांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था। डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर बिक्रमजीत ने पंजाब में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से अवैध हथियार मँगवाए थे। बरामद किए गए हथियारों में चार पिस्तौल और एक रिवॉल्वर और कारतूस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पदार्फाश करने के लिए आगे की जाँच जारी है।

यह भी पढ़ें:– “मैं मुख्यमंत्री नहीं, दुखमंत्री हूँ!”तरनतारन में मान ने सुनाया वो किस्सा, सब हुए भावुक — बोले, यह चुनाव कुर्सी नहीं, आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा!