Kam Ki Khabar: अब शाम को होटलों, ढ़ाबों और रेहड़ियों से कूड़ा इक्ट्ठा करेगी ‘कूड़ा एम्बूलैंस’

नाभा। (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा) साफ सफाई के प्रबंधों को सही तरीके से लागू करने के लिए नाभा कौंसल द्वारा एक अनोखा प्रयास किया गया है। नाभा कौंसिल द्वारा एक ऐसी ‘कूड़ा एम्बूलैंस गाड़ी’ की शुरूआत की गई है जो देर शाम से लेकर देर रात तक पूरे शहर में कूड़ा कर्कट इक्ट्ठा करेगी। इस कूड़ा एम्बूलैंस गाड़ी की शुरूआत हलका ‘आप’ विधायक गुरदेव सिंह देव मान और नगर कौंसिल की महिला प्रधान सुजाता चावला द्वारा सांझे तौर पर करवाई गई।

इस संबंधी जानकारी देते नाभा कौंसिल की महिला प्रधान सुजाता चावला सीनियर उप प्रधान ऊषा, उप प्रधान करमजीत कौर, समाज सेवक पंकज पप्पू, ठेकेदार हरमेश मेशी, पूर्व कौंसलर हरसिमर सिंह साहनी और आप नेता संजय आदि की उपस्थिति में हलका आप विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने बताया कि यह कूड़ा एम्बूलैंस शाम सात बजे से रात 11 बजे तक पूरे शहर में कूड़ा और गन्दगी को एकत्रित कर डम्प तक पहुंचाएगी।

उन्होंने बताया कि इस समय बाजारों में होटलों, ढ़ाबों और खाने पीने वाली रेहड़ियों का समय होता है, जिससे एकत्रित हुई गन्दगी को आसपास के गन्दगी डंपों पर फैंक दिया जाता है जो कि अगली सुबह गन्दगी के बड़े ढेर में तबदील होकर सफाई सेवकों के साथ साथ गुजरते राहगीरों की परेशानी का कारण भी बनती है। देव मान ने बताया कि शहरवासियों की इस मुश्किल का हल करने के लिए नाभा कौंसल की महिला प्रधान सुजाता चावला सहित समूह कौंसलरों ने विचार कर इस कूड़ा एम्बूलैंस को चलाने के बारे में उनके ध्यान में लाया गया, जिस कारण वह आज इसकी शुरूआत के लिए खुद पहुंचे हैं।

टोल फ्री नम्बर जारी किया जाएगा

उन्होंने शहर के विभिन्न होटलों, ढ़ाबों और खाने-पीने वाली रेहड़ियोंं वालों को अपील की कि वह एकत्रित गन्दगी को आसपास के गन्दगी के डंपों पर फैंकने की बजाय इस कूड़ा एम्बूलैंस की सेवाएं लेने के लिए आगे आएं ताकि जो शाम के एकत्रित कूड़े का शाम को निपटारा हो जाएगा। नाभा कौंसल की महिला प्रधान सुजाता चावला और उनके समाज सेवक पति पंकज पप्पू (मुनीश चावला) ने सांझे तौर पर बताया कि हलका आप विधायक गुरदेव सिंह देव मान के नेतृत्व में शुरू किया गया यह कार्य पूरे राज्य में ऐसा पहला कार्य होगा, जिससे शहरवासियों को शाम दी गन्दगी से शाम को ही छुटकारा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि कूड़ा एम्बूलैंस की सेवाएं लेने के लिए इक टोल फ्री नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर कॉल करने के बाद 20 से 25 मिनटों के अन्दर यह कूड़ा एम्बूलैंस संबंधित जगह पर पहुंचकर एकत्रित की गई गन्दगी को ठिकाने लगाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here