बारिश से नरमे की फसलें बर्बाद, मुआवजे की मांग

सच कहूँ/सुरेश गर्ग
श्री मुक्तसर साहिब। बारिश से जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव बधायी में खेतों में पानी ज्यादा जमा होने से नरमे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। पानी ज्यादा जमा होने से और धूप अधिक पड़ने से पानी गर्म होने से नरमे की फसल बिल्कुल सड़ रही है, जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर बहुत बड़ा नुक्सान हो रहा है। इस संबंधी जानकारी देते अंमृतपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, शमिन्दर सिंह पुत्र हरजिन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह, सतवीर सिंह पुत्र महन्दर सिंह ने बताया कि बारिश से नरमे की फसल बिल्कुल ही बर्बाद हो गई है। इन किसानों का लगभग 30 से 40 किले नरमा ज्यादा पानी भरने के चलते स्वाह हो गया। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव बधाई की 2200 एकड़ जमीन जो कि फसलों के लिए उपयुक्त है, जिसमें अच्छा धान और अच्छा नरमा होता है। बारिश आने के कारण पूरे गांव की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक काफी खर्च आ चुका है। किसान पहले ही आर्थिक तंगी में से ्रगुजर रहा है। किसानों ने सरकार से पुरजोर अपील है कि उनको बनता मुआवजा दिया जाए और साल बारिश में इसी तरह पानी भरने से फसलों का नुक्सान होता है। पानी निकासी को लेकर भी कोई अच्छे प्रबंध किए जाएं ताकि आगे से इस तरह की समस्या न आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।