11 जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर मनाया बेटे का जन्मदिवस

ओढां (सच कहूँ/राजू)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई कार्य का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की मंडी कालांवाली निवासी एक व्यक्ति ने फजूलखर्ची करने की बजाए मानवता भलाई कार्य के साथ मनाया। इस कार्य की सभी ने सराहना की। दरअसल कुलदीप इन्सां के बेटे जसकीरत का तीसरा जन्मदिन था।

उक्त परिवार ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए बिना किसी फिजूलखर्ची के इस जन्मदिन को मानवता भलाई कार्य के साथ मनाने का मन बनाया। भंगीदास गुरनाम इन्सां ने बताया कि इस अवसर पर नामचर्चा आयोजित की गई, जिसके बाद परिवार की ओर से 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है।

परिजनों ने इससे पहले भी जसकीरत का दूसरा जन्मदिवस भी जरूरतमंदों को राशन वितरित कर मनाया था। इस अवसर पर साध-संगत ने इलाही नारे के साथ जसकीरत व परिवार को बधाई दी। जसकीरत के दादा बलवीर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से उनके परिवार में बच्चों का जन्मदिवस भलाई कार्यांे के साथ ही मनाया जाता है। इस अवसर पर परिवार से गुरमीत कौर इन्सां व मोना रानी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।