हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home चंडीगढ़ अब नोडल अधिका...

    अब नोडल अधिकारी प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं पर रखेंगे नजर

    Kaithal News
    Stubble Burning Case: कैथल में दो और किसानों पर केस दर्ज

    पंजाब सरकार ने 8045 नोडल अधिकारी किए तैनात | Chandigarh News

    चंडीगढ़ (सच कहूँ/अशवनी चावला)। Chandigarh News: राज्य में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए व पराली के सही प्रबंधन के लिए पंजाब सरकार ने 8045 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। यह नोडल अधिकारी राज्य में पराली जलाने की घटनाएं विशेष कर जिन क्षेत्रों में पराली जलाने के ज्यादा मामले सामने आते हैं, उस पर लगातार नजर रखेंगे। जानकारी देते कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि धान की कटाई के सीजन दौरान पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए 79 एसडीएमज, 108 तहसीलदार, 108 डीएसपीज, 1140 कलस्टर अधिकारी व अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। Chandigarh News

    उन्होंने बताया कि इन नोडल अधिकारियों को कटाई से बाद की गतिविधियों की नजदीक से निगरानी करने का काम सौंपा गया है। उन्होेंने बताया कि उक्त अधिकारी व स्टाफ जानकारी, शिक्षा व संचार (आई.ई.सी.) संबंधी विभिन्न गतिविधियों में शामिल होगा, जिसमें किसानों से मीटिंगें कर उनको पराली प्रबंधन (सी.आर.ऐम.) मशीनोंं के इस्तेमाल प्रति उत्साहित करना है। Chandigarh News

    सब्सिडी वाली पराली प्रबंधन मशीनों की खरीद के लिए 16,205 मंजूरी पत्र जारी: खुड्डियां

    राज्य के किसानों को पराली के सुचारू प्रबंधन के लिए फसलों के अवशेष प्रबंधन (सी.आर.ऐम.) मशीनरी की इस्तेमाल करने की अपील करते खुड्डियां ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘उन्नत किसान’ मोबाईल एप्लीकेशन की शुरूआत की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों खास कर छोटे व सीमांत किसानों की सीआरएम मशीनों तक पहुंच आसान करना है। उन्होंने बताया कि इस ऐप पर 1.30 लाख से अधिक सीआरएम मशीनें सूचीबद्ध हैं, जिसके जरिये किसान आसानी से मशीन बुक कर सकते हैं। खुड्डियां ने बताया कि किसानों ने अब तक कुल 8635 सीआरएम मशीनें खरीद ली हैं व कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर सीआरएम मशीनों की खरीद के लिए 16,205 मंजूरी पत्र जारी किए जा चुके हैं। Chandigarh News

    यह भी पढ़ें:– पीडीए पटियाला ने की कार्रवाई, 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here