अब घरों में पीएनजी गैस सप्लाई की तैयारी

PNG
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल

PNG: मुख्य सचिव के गैस एजेंसियों को संरचनात्मक ढांचा तैयार करने के निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों में सीएनजी एवं नागरिकों को उनके घरों में जल्द ही पीएनजी गैस सप्लाई मुहैया करवाने की योजना पर कार्य कर रही है। इसलिए गैस एजेंसियां क्षेत्र अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर संरचनात्मक ढांचा समयबद्ध तरीके से तैयार करें ताकि लोगों को वाणिज्यिक एवं घरेलू गैस कनेक्शन जल्द मुहैया करवाए जा सके। मुख्य सचिव सोमवार को यहां राज्य में सीएनजी, पीएनजी का संरचनात्मक ढांचा तैयार करने को लेकर अधिकारियों एवं गैस एजेंसियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:– Indian Embassy: खालिस्तानियों ने US में भारतीय कांसुलेट को लगाई आग

एनओसी निवारण के लिए जल्द शुरू होगा पोर्टल | PNG

उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियों की एनओसी संबंधी व अन्य आवश्यक समस्याओं के निवारण के लिए जल्द ही उद्योग विभाग द्वारा पोर्टल शुरू किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि इस पोर्टल पर जीएमडीए, सीईओ, जिला परिषद, पंचायतराज, स्थानीय शहरी निकाय, वन, लोक निर्माण विभाग आदि को जोड़ा जाएगा ताकि गैस एजेंसियों को एनओसी संबंधी सभी सुविधाएं आॅनलाइन मिल सकें।

उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियों के साथ जिला स्तर पर उद्योग विभाग के अधिकारी हर माह बैठकें आयोजित कर समीक्षा करेंगे और लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसिया क्लस्टर बनाकर समयबद्व ढंग से पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा करें ताकि सीएनजी स्टेशन बनाए जा सकें। इसके बाद घरेलू पाइप लाइन और घरेलू कनेक्शन देने का कार्य भी जल्द ही पूरा किया जा सकेगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में नागरिकों को गैस सेवाएं सुलभ करवाने में एजेंसिया विशेष रूप से कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें। इसके अलावा शेष राज्य में भी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को त्वरित गति प्रदान करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग आनन्द मोहन शरण, विनीत गर्ग, अनिल मलिक, अरूण गुप्ता, सचिव पंकज अग्रवाल, विकास गुप्ता, मुख्य प्रशासक एचएसवीपी अजीत बाला जोशी, निदेशक एचएसआईडीसी यश गर्ग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गैस एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन जिलों पर फोकस | PNG

बैठक में पंचकूला, हिसार, अम्बाला, फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, फतेहाबाद, भिवानी, करनाल, बावल, धारूहेड़ा आदि स्थानों पर गैस लाइन बिछाने को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here