अब सोलर सिस्टम से चलेंगे लुधियाना के 13 थाने

Ludhiana News
डीजीपी गौरव यादव ने किया उद्घाटन

सोलर पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट में सहयोग देने वाले इंडीस्टीलिस्ट को किया गया सम्मानित

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। डीजीपी गौरव यादव ने यहां पुलिस स्टेशन जमालपुर में ‘उजाला एक अच्छी शुरुआत’ के तहत 120 किलोवाट की समर्था वाले सोलर प्लांट (Solar Power Plant) का उद्घाटन किया। जिसके बाद जिले भर के दर्जन से अधिक पुलिस स्टेशनों में सौर ऊर्जा के साथ चलने वाले सोलर प्लांट कार्य करेंगे। डीजीपी यादव ने कहा कि इनके लगने से बिजली की किल्लत दूर होगी। साथ ही थानों में पर्याप्त बिजली सप्लाई समय पर मिलेगी। अगर इनके लगाने से पुलिस थानों को फायदा पहुंचा तो आने वाले समय में महानगर के 15 अन्य थानों को भी सोलर सिस्टम से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें:– ..तो फिर थम सकते हैं हरियाणा रोडवेज के चक्के

डीजीपी ने कहा कि बिजली की बचत हम सभी को करनी चाहिए, जिससे प्रदेश में पर्याप्त बिजली बनी रहे और कभी भी किसी को बिजली की परेशानी न आए। पुलिस ने बिजली बचत के साथ आधुनिक बिजली इस्तेमाल करने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों और आॅफिसों में सोलर सिस्टम की योजना बनाई गई है। पंजाब में 400 के करीब पुलिस थाने हैं। जल्द इन्हें योजना के तहत जोड़कर आधुनिक सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। महानगर में बिजली की खपत ज्यादा है, इसलिए सोलर सिस्टम की तरफ ध्यान दिया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने डीजीपी गौरव यादव का स्वागत करते हुए बताया कि लुधियाना के 13 पुलिस स्टेशन सोलर पॉवर प्लांट इलेक्ट्रिसिटी के साथ शुरु किए हैं, जिसकी शुरुआत जमालपुर पुलिस स्टेशन से की गई है। जिसमें महानगर की औद्यिगक इकाईयों के मालिकों का बड़ा योगदान है। जिन्होंने अपने महानगर बारे सोचते हुए पुलिस को सहयोग दिया। जिसकी बदौलत आज जिले के 13 पुलिस थानों में सौर ऊर्जा से सोलर पॉवर प्लांटों के जरिए पैदा हुई बिजली के कामकाज किया जाएगा। जिस का पिछले एक महीने से ट्रायल भी चल रहा था।

उन्होंने कहा कि इंडिया में पुलिस डिर्पाटमेंट बन गया है, जिसने कम्यूनिटी को साथ लेकर पुलिस थानों में सोलर पॉवर प्लांट (Solar Power Plant) लगाए हैं। अंत में उन्होंने विजन को ट्रांसलेट करवाने जो मदद करने वाले स्पोंसर का धन्यावाद भी किया। कार्यक्रम के दौरान महानगर लुधियाना पर बनाई गई एक विशेष डॉकोमेंट्री भी दिखाई गई और स्पोंसर को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उक्त के अलावा जेसीपी सिटी सौम्या मिश्रा, एडीसी लॉ इन आॅर्डर रवचरण सिंह बराड़ आदि के अलावा स्पोंसर व अन्य उपस्थित थे।

जमालपुरा, मोती नगर, पीएयू पुलिस स्टेशन, डिवीजन नंबर 1, 2, 5, 6, डिवीजन नंबर ए, दुग्गरी, साहनेवाल, शिमलापुरी, थाना सदर, मॉडल टाऊन अब सोलर पॉवर प्लांट इलेक्ट्रसिटी के साथ कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here