नुहियांवाली में साध-संगत ने की पार्क की सफाई, पौधारोपण कर करेंगे संभाल

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यां को साध-संगत बढ़-चढ़कर गति दे रही है। इसी कड़ी में गांव नुहियांवाली की साध-संगत ने सफाई अभियान चलाकर पार्क की सफाई की। सेवादार चेतराम इन्सां व डॉ. जगदीश इन्सां ने बताया कि जलघर के निकट स्थित पार्क में सफाई व्यवस्था के अभाव में खरपतवार व कंटीली झाड़ियों का साम्राज्य था। साध-संगत ने इस पार्क में अभियान चलाकर इसका नक्शा बदल दिया। साध-संगत ने पार्क से खरपतवार उखाड़ते हुए कांटेदार झाड़ियों को हटाया तथा वहां पर लगे वृक्षों की छंटाई की। कुछ समय पहले जो पार्क चारों तरफ से खरपतवार व झाड़ियों से घिरा हुआ था वो अब साफ नजर आया।

सेवादारों ने बताया कि इस उक्त जगह पर 14 अगस्त को पौधारोपण करते हुए पार्क की उचित देखरेख की जाएगी, ताकि लोग सुबह-सवेरे इसमें सैर कर सके। वहीं साध-संगत ने प्राइमरी स्कूल के गेट के समक्ष अविरूद्ध हुई निकासी नाली से गाद निकालते हुए उसे साफ किया। जिसके बाद वहां जमा हुए गंदे की निकासी सुनिश्चित हुई। इस अवसर पर रणवीर इन्सां, आशाराम नेहरा, महेंद्र यादव, राजेंद्र निमीवाल, रूलीचंद कूकणा, मंगतू राम कूकणा सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।