लंपी बीमारी से मृत पशुओं के मालिकों ने मांगा मुआवजा

Lumpy Skin

जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गौवंश में फैल रहे लंपी नामक खतरनाक वायरस की रोकथाम के उचित प्रबंधन व इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वाले पशुओं के मुआवजे की मांग को लेकर बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी में तेजी से फैल वायरस से जान गंवाने वाले लाखों गौवंश का हवाला देकर उनके मालिक, किसान, मजदूरों की जीविका व देश की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक बताते हुए हरियाणा सरकार से अपील की है कि सरकार द्वारा सभी पशु मेलों के स्थान पर तुरंत अस्थायी रोक लगाई जाए।

पशुओं को सैनिटाइज, सामूहिक टीकाकरण कराया जाए और ऐसा करने के लिए अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया जाए। संक्रमित राज्यों व जनपदों से पशुओं को दूसरे जिले भेजने पर तत्काल रोक लगाई जाए और उनके आगमन व बिक्री पर रोक लगाई जाए। मृत पशुओं के शव खुले की बजाय दबाना अनिवार्य किया जाए। जिन पशुपालकों के पशु इस बीमारी के कारण मर रहे हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। सभी गौशालाओं का पशु चिकित्सा विभाग से निरीक्षण करवाया जाए और बीमार पशुओं को अलग रखा जाए, जिससे इस महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। औलख ने पशुपालक किसान, मजदूरों से भी अपील की है कि वे अपने पशुओं के रखने की जगह को सूखा व साफ -सुथरा रखें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।