जनाना चिकित्सालय की नर्सों ने किया अनूठा प्रदर्शन

Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर में राज्यवापी आंदोलन चल रहा है। इसी के तहत प्रदेश मुख्यालय के एसएमएस में धरने के पांचवे दिन नर्सेज ने सुंदरकांड का पाठ किया। प्रदेश संयोजक रमेश सैनी ने बताया की केंद्र के समान वेतन, वेतन विसंगति,कैडर रिव्यू,ठेका प्रथा भर्ती पर रोक लगाने एवं मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट एजेंसियों से कार्यरत नर्सेज का वेतनवृद्धि सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना जारी है। इसके तहत जनाना अस्पताल के नर्सेज द्वारा धरना स्थल पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। Jaipur News

इस मौके पर संघर्ष समिति के नरेंद्र शेखावत, राजेंद्र राणा, रमेश सैनी, महिपाल सामोता, सीजी वर्गिस, देवेन्द्र पंत, मनोज मीणा, सोमसिंह मीणा, रामावतार कुंडारा, सूजा वर्गिस, किरण प्रजापत, राकेश यादव, अभिषेक शर्मा, राजकुमार महला, धीरज बुगालिया, रवि सैनी, रवि शर्मा, पीयूष कुमार, आशीष भारद्वाज, रोबिन शर्मा, अंजू शर्मा, पिंकी सोनी, सुमन डेलू, रवीना यादव उपस्थित रहे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– भाजपा सत्ता में आई तो भर्तियों की जांच कराएंगे : राजेंद्र राठौड़