हरियाणा के हिसार में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, लोगों में दहशत, केन्द्र ने राज्यों को दिए निर्देश

Omicron variant

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के हिसार में ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आए है। बताया जा रहा है कि एक मरीज दुबई से और दूसरा आॅस्टेलिया से आया था। इन दोनो मरीजों को होमआइसोलेट किया गया है। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड संक्रमण दर में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को कोविड टीकाकरण, परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीरवार को इन राज्यों के अवर सचिवों को अलग-अलग लिखें पत्रों में कहा है कि कोविड संक्रमण की दर में वृद्धि होना चिंता का विषय है। इसको रोकने के लिए सभी राज्यों को तुरंत कदम उठाने चाहिए। सभी राज्यों को तेजी से टीकाकरण करना चाहिए और सभी को नियत समय पर दूसरा टीका लगना सुनिश्चित करना चाहिए। कोविड परीक्षण का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए तथा मरीजों की पूरी निगरानी की जानी चाहिए।

संक्रमण तेजी से फैल रहा है सावधानी रखने की जरूरत: केन्द्र

पत्र में सभी राज्यों को उनके उन जिलों का ब्यौरा दिया गया है जहां यह संक्रमण इधर तेजी से बढ़ रही है। ये जिले दिल्ली, हरियाणा में गुरुग्राम, गुजरात में अहमदाबाद, राजकोट, और सूरत, झारखंड में रांची, तमिलनाडु में चेन्नई, बंगाल में कोलकाता, कर्नाटक में बेंगलुरु और महाराष्ट्र में ठाणे, पुणे, मुंबई, बाहरी मुंबई तथा नागपुर हैं। पत्र में इन जिलों में विशेष तौर पर कोविड टीकाकरण, निगरानी और परीक्षण बढ़ाने को कहा गया है।

पश्चिम बंगाल ने ओमीक्रॉन के जोखिम वाले देशों से उड़ानों पर लगायी रोक

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड महामारी खासकर ओमीक्रॉन के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन सहित सभी जोखिम वाले देशों से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगाने और गैर जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए उनके व्यय पर कोविड की जांच अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी पी गोपालिका ने नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल को पत्र लिख कर यह सूचित किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा है कि ओमीक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन जनवरी 2022 से अगले आदेश तक ब्रिटेन एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जोखिम वाले सभी देशों से आने वाली उड़ानों को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। इन उड़ानों को कोलकाता सहित राज्य के किसी भी हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here