कहीं घरों में, कहीं पार्कों में सुनी गई कहानियां
- दिनभर बाजारों में भी मेहंदी लगाती व खरीदारी करती रही महिलाएं
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Karva Chauth: करवाचौथ का पर्व शुक्रवार को पूरी आस्था व उत्साह के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा। महिलाएं दुल्हन की तरह सजी नजर आईं। करवाचौथ व्रत के दौरान भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश का पूजन किया गया। महिला अंजु, रमेश कुमारी, रीटा मीना, शिवानी, डा. स्वाति, रिया, हरी ओम, मंजू बहल संतोष, क्यूटी, ज्योति सुनीता, प्रिया शर्मा, वंदना आदि महिलाओं ने करवाचौथ की एक-दूसरे को बधाई भी दी। Gurugram News
आधुनिकता के इस दौर और बदलते परिवेश में करवाचौथ का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। अब युवतियां भी सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। बड़ी संख्या में युवतियों ने भी करवाचौथ का व्रत रखकर मनवांछित वर मिलने की कामना की। परिवार की वृद्ध महिलाओं ने विवाहित महिलाओं को करवाचौथ की कथा सुनाई और उन्हें सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद भी दिया। चंद्रमा को अर्ध्य देकर सुहागिनों ने अपना व्रत खोलकर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। करवाचौथ का पर्व सदियों से मनाया जाता आ रहा है। सनातन धर्म में नारी को शक्ति का रुप माना जाता है। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– मान सरकार का बाकमाल बदलाव: पंजाब में फूड प्रोसेसिंग से बढ़ी किसानों की आमदनी, और नए रोज़गार के मौके भी हुए पैदा