296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त सहित एक आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: नशा तस्कर आरोपी एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस गिरफ्त में

बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा थाना शहर क्षेत्र से गाड़ी में नशा तस्करी कर रहे एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। Kaithal News

डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम अंडर ब्रिज खनौरी बाईपास कैथल के पास मौजूद थी। जानकारी मिली कि एक एक्सयूवी 500 गाड़ी में 2 व्यक्ति सवार है जो गाड़ी में भारी मात्रा में डोडा पोस्त लिए हुए है। जो बाईपास होते हुए पंजाब की तरफ जाएगे। कुछ देर बाद उसी तरह की एक गाडी आई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राईवर ने गाड़ी भगा ली। पुलिस टीम द्वारा लगातार उस गाड़ी का पीछा किया गया। गाड़ी चालक ने अंबेडकर चौक के पास एक गली में गाड़ी मोड़ दी। आगे तंग गली होने कारण गाड़ी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। काबू किए व्यक्ति की पहचान गांव मरौडी जिला पटियाला पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ काला के रूप में हुई।

तलाशी दौरान गाड़ी में रखे 15 कट्टो से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। फरार आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया। आरोपी का न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:- मंदिर गिराने से खफा लोगों ने रोड जाम कर बीच सड़क पर किया हनुमान चालीसा पाठ