150 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी-जेजेपी छोड़ कांग्रेस में जताई आस्था

Kharkhoda News
150 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी-जेजेपी छोड़ कांग्रेस में जताई आस्था

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पँवार और पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया ने सोनीपत जिले से BJP-JJP-RSS-AAP-INLD से 150 पदाधिकारियों की जॉइनिंग कांग्रेस पार्टी में करवाई। सभी पदाधिकारियों ने काँग्रेस पार्टी के लिए जी जान से कार्य करने की बात कही। क्योंकि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज और राज्य में बदलाव ला सकती है। Kharkhoda News

BJP-JJP के पदाधिकारियों ने कहा कि भले ही सत्ता में बैठी हुई पार्टी में संगठन का कार्य देखते थे लेकिन सच्चाई यह है कि BJP-JJP सरकार का प्रदेश के भले की तरफ कोई ध्यान नही है। वहीं भाजपा से कांग्रेस में एक आए एक पदाधिकारी ने कहा कि वह गौमाता के लिए NGO चलाते हैं और इसी कारण BJP से जुड़े थे लेकिन सच्चाई यह है कि BJP केवल गौमाता के नाम पर वोट लेने का कार्य करती है। उन्हें गौमाता से कोई मतलब नही है। उन्हें सत्ता में आये हुए 9.5 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी गौमाता सड़कों पर ऐसे ही घूम रही है। सरकार ने गौमाता के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नही उठाया। वहीं SC सेल से आये पदाधिकारियों ने कहा कि BJP-JJP सरकार द्वारा SC समाज की अनदेखी की जा रही है। SC समाज के लोगों ने उन पर दबाव बनाया कि उनका भला केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही कर सकते है। इसलिए SC समाज के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया।

पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया कहा कि खरखौदा बैल्ट में दहियाओं का ईलाका है। जहाँ से मेरा मामा-भाँजे का नाता है। इसलिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप सभी से मेरा विशेष लगाव है और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है आप सभी काँग्रेस पार्टी के लिए जी-जान से कार्य करेंगें। Kharkhoda News

रिटायर्ड हेडमास्टर कृष्ण लाल, सोनीपत, पूर्व हल्का अध्यक्ष खरखौदा बी सी सैल इनैलो, राजेंदर पांचाल, गोपालपुर, अधिवक्ता प्रकोष्ठ एडवोकेट प्रमोद पावरिया, AAP युवा नेता रोहित धनखड़, गांव समसपुर हल्का उपाध्य्क्ष (खरखौदा) जेजेपी-रमेश दहिया, जेजेपी सक्रिय सदस्य आज़ाद नरवाल सुभाष रोड़, रोशन रोड़, जेजेपी सुरेंदर सिंह, दल सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर गांव पूठी, रमेश, सेहरी, विरेन्दर कुमार सेहरी, नरेश दहिया, पीपली, संजय दहिया, पीपली, रमेश दहिया, गढ़ी बाला, दिलबाग दहिया, गांव गढ़ी बाला,जेजेपी सक्रिय सदस्य बिल्लू सरोहा (पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति गन्नौर) बलि कुतुबपुर गन्नौर, ब्लॉक समिति मेंबर सुनीता, हरसाना कलां, ब्लॉक समिति मेंबर वीरेंदर, गांव पीपली, सरपंच हेमचन्दर दहिया, गांव भोवापुर पूर्व सरपंच धर्मबीर दहिया, गांव भोवापुर इनैलो, राजकुमार, पूर्व सरपंच उग्राखेड़ी पानीपत इनैलो,

सुधीर मलिक सरपंच, उग्राखेड़ी पानीपत,ब्लॉक समिति मेंबर संदीप नरवाल, गांव कथूरा पूर्व सरपंच जय भगवान गढ़ी बाला, सुनील गहलावत,पूर्व सरपंच फरमाना, करमवीर,पूर्व सरपंच भटगांव,ब्लॉक समिति मेंबर राम कुमार नरवाल, गांव कैलपा, अनिल सैनी, करमवीर सैनी, उमेश मलिक गांव रिवाडा, देवेंदर मलिक, गांव आहुलाना, संजय चहल, गांव जौली,समुन्दर मलिक, गांव माहरा,संदीप भंगवाला, गांव कासंडी,पंडित अनिल, गांव छपरा युवा जेजेपी सचिन सोनीपत, अंकित, आशीष, अक्षय, आदित्य, सक्रिय सदस्य इनसो विराट मलिक, सोनीपत, सन्नी मलिक, गांव माहरा, आर्यन मलिक, सोनीपत, कार्तिक मलिक, सोनीपत, रवि मोर, गांव हरसाना, मनीष मलिक, गांव बुटाना। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today: सोना सस्ता, चांदी पर बढ़ी चमक, जानिए क्या हैं आज रेट