कॉलेज छात्राओं को वोट के प्रति किया जागरुक

Kharkhoda News
कॉलेज छात्राओं को वोट के प्रति किया जागरुक

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य योगिता मलिक के नेतृत्व में छात्राओं को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक छात्रा को जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है, सभी को अपना वोट बनवाना चाहिए। सभी व्यक्तियों को देश हित के लिए अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। Kharkhoda News

वोट का अधिकार यह एक ऐसा अधिकार है जिसके द्वारा हम देश में एक निष्पक्ष व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली सरकार सुनने में सहयोग देते हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पूनम यादव व डॉ विजयदीप के नेतृत्व में छात्राओं को वोट कैसे बनाई जाती है, कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन वोट कैसे बनाई जाती है के प्रति जानकारी दी गई ।कैंप में 58 छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर प्रियंका रितु गहलावत, बीएलओ पिंकी, दीपक, रितु, अजय, संतोष, प्रमोद, शकुंतला, गीता आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– HOW TO CONCENTRATE ON STUDIES: पढ़ाई में मन लगाने का अचूक उपाय