Road Accident: नूंह में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराया कोयले से भरा ट्रक, 4 की मौत

Road Accident
Road Accident: नूंह में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराया कोयले से भरा ट्रक, 4 की मौत

तीसरा ट्रक भी टक्कर लगने से फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा

Road Accident: गुरुग्राम/नूंह संजय कुमार मेहरा। नूंह में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को एक खराब ट्रक से कोयले से भरा दूसरा ट्रक टकराया गया। इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक तीसरा ट्रक टक्कर लगने के कारण फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। मौके पर बचाव का कार्य शुरू किया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को निकाला गया। जानकारी के अनुसार केएमपी एक्सप्रेस-वे पर रोजका मेव थाना क्षेत्र में खोड़-बसई गांव के पास शनिवार की सुबह ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना पाकर काफी लोग, पुलिस मौके पर पहुंचे | Road Accident

हादसे का कारण केएमपी पर खड़ा एक खराब ट्रक बना। उस ट्रक को ड्राइवर व उसका क्लीनर ठीक कर रहे थे। जहां पर यह खराब ट्रक खड़ा था, वहां सडक़ पर ढलान और मोड़ है। कोयले से भरा हुआ एक ट्रक वहां से आया। मोड़ पर कोयले से भरे ट्रक के ड्राइवर को खराब ट्रक नजर नहीं आया और उसकी टक्कर उस खराब ट्रक से हो गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तीसरा ट्रक आया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गया।

ढलान होने के कारण तीसरे ट्रक के ब्रेक ठीक से नहीं लग पाए और वह डिवाइडर से टकराते हुए फ्लाईओवर से नीचे जा गिराया। खराब ट्रक को ठीक कर रहे उसके ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। कोयले से भरे ट्रक का ड्राइवर व क्लीनर भी इस हादसे में मारे गए। हादसे काफी भयावह था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे। ट्रकों के बीच में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। इस हादसे के दौरान वहां पर यातायात जाम भी हो गया। क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाया गया।