Gonda Encounter: गोंडा (उत्तर प्रदेश)। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां एक लाख रुपये के इनामी अपराधी सोनू पासी उर्फ भूरे को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। यह कार्रवाई थाना उमरीबेगमगंज, थाना खोड़ारे एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई। Gonda Encounter News
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ 19 मई की रात्रि को उस समय हुई जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित अपराधी मोटरसाइकिल से सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तत्परता से घेराबंदी की। पुलिस को अपने निकट आता देख अभियुक्त ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली उमरीबेगमगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक के बुलेटप्रूफ जैकेट से टकराई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में सोनू पासी घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध .32 बोर की पिस्टल, खोखा कारतूस एवं एक अवैध 315 बोर का तमंचा बरामद किया।
24 अप्रैल की रात्रि की घटना से जुड़ा था मामला
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल की रात थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र अंतर्गत पूरे तिलक, धन्नीपुरवा डिक्सिर निवासी देवीदीन के घर चोरी की घटना हुई थी। चोरी के दौरान घर के एक सदस्य के जागने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे घायलावस्था में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) की देखरेख में विशेष टीमों का गठन किया गया।
जांच के दौरान आठ मई को पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन अपराधियों—बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से मुख्य आरोपी सोनू पासी उर्फ भूरे फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। इस मुठभेड़ के साथ ही गोंडा पुलिस ने एक बड़े अपराधी को निष्क्रिय कर स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। Gonda Encounter News