ऑपरेशन लंगड़ा, पुलिस मुठभेड़ में पिता पुत्र सहित तीन शातिर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Firozabad
Firozabad ऑपरेशन लंगड़ा, पुलिस मुठभेड़ में पिता पुत्र सहित तीन शातिर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

फ़िरोज़ाबाद ( विकास पालीवाल ) । पांच दिन पहले 11 अक्टूवर को रामदेव पुत्र शिवचरण द्वारा उससे थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत नीमखेरिया की पुलिया से हुई लूट के सम्बन्ध में मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद अरुण चौरसिया के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में आज गुरुवार सुबह पांच बजे के वक्त अपराधों की रोकथाम एंव वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु चलाने जा रहे अभियान के दौरान थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड में शामिल में वांछित अभियुक्तगण मोटरसाइकिल से आज फिर से घटना करने की फिराक में ड़ाहिनी बम्बा की पटरी के पास घूम रहे है । सूचना पर तत्काल थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा छीछामई नहर पटरी के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, तभी एक मोटरसाईकिल पर 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया।

इधर पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार बदमाश भागने लगे जिससे हडबडाहट में मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी । इनके द्वारा पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर किया गया । इसके बाद जवाबी कार्यवाही में 02 युवकों के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गये। वहीं तीसरा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा , जो बाइक के गिरने के कारण उसके पैर तथा हाथ में फ्रेक्चर होने के चलते घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि घायल व्यक्तियों की पहचान नासिद उर्फ लंगडा पुत्र नकीम उर्फ हरजू निवासी बडा हार थाना घिरोर, मैनपुरी, शाहरूख पुत्र यूनिस निवासी बडा हार थाना घिरोर तथा यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन निवासी बडा हार थाना घिरोर जनपद मैनपुरी के रुप में हुई है । अभियुक्तगण के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस , 05 जिंदा कारतूस, 01 लूट की मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए है । वहीं अभियुक्त यूनिस काफी शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध 13 मामले दर्ज है, जो थाना रूरा कानपुर देहात , थाना सिकन्दरा कानपुर देहात, थाना डेरापुर कानपुर देहात, थाना बिछवां मैनपुरी, थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद, थाना अकबरपुर कानपुर देहात तथा थाना शिकोहाबाद में हैं । वहीं यूनिस का बेटा शाहरुख पर चार मामले दर्ज हैं।

– ये है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद अनुज कुमार राणा , एसओजी प्रभारी प्रेमशंकर पांडे, उ0 नि0 मनमोहन शर्मा, उ0नि0 अरविंद कुमार, उ0नि0 रोहित, उ0नि0 मधुबाला , उ0 नि0 रजत तोमर, है0का अमित उपाध्याय, गोपाल ( सर्विलांस टीम ), विजय कुमार, अभिषेक, होमगार्ड कौशल शर्मा ।