अवतार माह( Incarnation Month)मेंशाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी में 63 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच
अबोहर(सुधीर अरोड़ा)। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा गांव किक्कर खेड़ा में स्थित शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी एवं नामचर्चा घर में अवतार माह(Incarnation Month) के उपलक्ष्य में मासिक नि:शुल्क मैडिकल जाँच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जानकारी अनुसार कैम्प का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया गया जहां शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सरसा से जनरल विशेषज्ञ डॉ.संदीप भादु, आॅप्टिमेट्रिस्ट प्रवीण कुमार,महिला विशेषज्ञ मधु, डेंटिस्ट कामिनी विशेष तौर से अपनी सेवाएं देने पहुंचें।
इस मौके पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार माह के उपलक्ष्य पर नामचर्चा घर में विभिन्न प्रकार के सजावटी पौधे लगाए गए। इस मौके पर दूर-दराज व नजदीकी क्षेत्र से पहुंचे कुल 63 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। ब्लॉक कमेटी द्वारा अति जरुरतमन्द मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई ।
पहुंचे हुए मरीजों के लिए गांव किक्कर खेड़ा की साध-संगत की और से लंगर-चाय आदि की विशेष व्यवस्था की गई।इस मौके पर कृष्ण लाल जेई, गुरसेवक सिंह, रामप्रताप, मोहनलाल ,वीर सिंह,ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह,चेतराम,कृष्ण कालड़ा, बनवारीलाल, जगदीश राय, गुरमुख, सुरेंद्र, गुरप्रीत, अशोक शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, विभिन्न गांवों के भंगीदास व अन्य सेवादार तथा साध-संगत बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें