दिन रात चल रही है पत्थर से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां व डंपर, जिले में पत्थर की एक भी साइट नहीं, जबकि नदियों किनारे लाखो क्यूम पत्थर के लगे पड़े है स्टाक

Khizrabad News
Khizrabad News: दिन रात चल रही है पत्थर से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां व डंपर, जिले में पत्थर की एक भी साइट नहीं, जबकि नदियों किनारे लाखो क्यूम पत्थर के लगे पड़े है स्टाक

पत्थर से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों को पुलिस, आरटीए, एनफोर्समेंट ब्यूरो, खनन कोई विभाग नहीं कर रहा है चेक

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: पत्थर से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां व डंपर सड़कों पर खुलेआम चल रहे है। बल्लेवाला-खदरी देवधर रोड के अलावा लेदी रोड पर इन ओेवरलोड वाहनों की वजह से चलना मुश्किल हो गया है। पहले रात के समय से या किसी ऐसे समय चोरी छिपे ऐेसे वाहनों को निकाला जाता था कि सड़क पर दूसरे व्यकित को दिक्कत न हो या फिर किसी को पता न चले, मगर अब पिछले दो तीन माह से चल पड़ा है।

नदियों से चोरी किया हुआ पत्थर सिंचाई विभाग की साइटों पर जा रहा है, पूरे जिले में जितनी भी जगह सिंचाई विभाग के काम होने है वहां पर लाखों क्यूम पत्थर का स्टाक लग चुका है इसके अलावा अभी भी लगातार पत्थर से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़कों से धड़ल्ले से गुजर रही है। आरटीए स्टाफ चुपचाप देख रहा है यानी कहीं तो गड़बड़ है।जिले में पिछले तीन महीने से जितना अधिक अवैध खनन चल रहा है उतना शायद पिछले तीन चार साल में न हुआ हो। बिना किसी रायल्टी बिना किसी जीएसटी के पत्थर,रेत-बजरी धड़ल्ले से चोरी होकर बिकने को जा रहा है। इसमें सबसे अधिक मात्रा बोल्डर यानी मोटे पत्थर की है। सिंचाइ विभाग के पास इस वर्ष कई करोड़ का बजट बाढ से बचाव के कार्यों के लिए आया हुआ है। Khizrabad News

वहां पर ही यह ताजेवाला व बेलगढ़ में यमुना नदी से चोरी किया हुआ पत्थर जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या यह हो गई है कि शहर को जोड़ने वाली जो लिंक रोड है वहां पर इन पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों की वजह से चलना मुश्किल हो गया है। ट्रालियों पर भरा हुआ ओवरलोउ पत्थर लगातार छिटक कर सड़कों पर गिर रहे है जो आने जाने वाले दूसरे वाहनों के लिए मुसीबत बने हुए है। बल्लेवाला देवधर खदरी लिंक रोड पर तो दिन के समय ही सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां ओवरलोड पत्थर को लेकर गुजर रही है दिन रात चोरी किए हुए पत्थर से भरी ट्रालियां यहां से गुजरती है मगर न तो पुलिस न ही आरटीए न ही खनन न ही एनफोर्समेंट विभाग इनको रोक रहा है। यमुनानगर में पत्थर खनन की कोई साइट नहीं है इसके बाद भी लाखों टन पत्थर नदियों के किनारे पूरे जिल में इक्टठा हो रहा है। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– ई-रिक्शा चालक पर देशी पिस्टल तानकर चाकू से किया हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here