सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित

Miranpur News
Miranpur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित

मीरापुर (सच कहूं)। Miranpur News: मीरापुर के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा में अच्छे अंग प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक शाल्विक जैन प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कक्षा 11 विज्ञानं वर्ग से केशिका, इकरा, भावना, अलविश, लवणया, कला वर्ग से जशनप्रीत, ऐश्वर्या, हरमन, देव, वाणिज्य वर्ग से गुरसेवक, शरणदीप, आदित्य पंवार,कक्षा 9 से निधि, कीर्ति, अव्या,

महक, अनुष्का, कक्षा 8 से आब्दी, सुक्मनी, अवनिका, सादिया, युविका,कक्षा 7 से नंदनी, अवनि, शिव राना, मिष्टी, गुरलीन, कक्षा 6 से अभिजीत, वीर, युहा, रैना, नवदीप, गुरलीन, मेहँदी,कक्षा 5 से अदिला, सोम, अमिरा, अंगदवीर, अलीहा, कक्षा 4 से अवयुक्त, मिष्टी, लक्ष्य, वेदांश, शिवा, अगम्या, रिजा, कक्षा 3 से वृन्दा, रुद्रांश, राशि, आफरन, युवराज तोमर, युवराज गरचा, कक्षा 2 से एकशजीत, मिष्टी, तृषा, निष्ठा, रूही, आदित्य, जपजुगाद, जासिम, अनाया, आराध्या, प्रथम से सुकैना बतूल, रूही, फाईजा, दिव्यांशी, सारवी, अतुल, अधिश्री, अंशदीप, दिलप्रीत, यूकेजी से शोर्या,

शिवाय, अमीन, रुद्रांश, पियु, तल्हा, सफक, अरीशा, एलकेजी से शादमान, इलिशा, निया, सय्यदा, हसन, अतिका, नर्सरी से आयत, अदविक, अनमोल, अजीम, फरहान, मिरहा, सम्राट, वानिया, अभिनंदन, रुद्रांश, कनिका, दिव्यांश, भव्यांकर आदि छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम का संचालन कृति तथा विपिन ने सयुक्त रूप से किया। प्रबंधक शाल्विक जैन, प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने सभी बच्चों को उनकी मेहनत और लगन को देख प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाए दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– भावी पीढिय़ों को रसायन मुक्त भोजन उपलब्ध करवाने पर मंथन