पिकअप गाड़ी की टक्कर से होमगार्ड की दर्दनाक मौत

Kairana News

कोतवाली से बैंक ड्यूटी पर जाते वक्त हुआ हादसा | Kairana News

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में मचा कोहराम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली से बैंक ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की बाइक में पिकअप गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार होमगार्ड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News

क्षेत्र के गांव भूरा निवासी सुखपाल (50) पुत्र इलमसिंह होमगार्ड विभाग (Home Guards Department) में तैनात था। गुरुवार प्रातः करीब दस बजे वह कोतवाली से शामली-कैराना रोड पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह बैंक शाखा के निकट पहुंचा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से होमगार्ड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे तथा मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक होमगार्ड के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही, मृतक के भाई ओमवीर की ओर से आरोपी पिकअप चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जहांगीरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी लुटेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here