जहांगीरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी लुटेरा

Bulandshahr News
जहांगीरपुर पुलिस ने लूट की घटना में वांछित 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया है।

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। जहांगीरपुर पुलिस (Jahangirpur Police) ने लूट की घटना में वांछित 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। अभियुक्त नीरज का दिल्ली के थानों में बड़ा अपराधिक इतिहास प्रकाश में आया है। गिरफ्तार बदमाश से लूट का बैटरा व इन्वर्टर भी बरामद किया गया है। बुलंदशहर पुलिस विभाग के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार अभियुक्त नीरज निवासी नई दिल्ली ने अपने अन्य साथियों के साथ विगत 2 अप्रैल की रात जंगल ग्राम जवां स्थित शूकर फार्म हाउस में लूट की थी। Bulandshahr News

जिसके संबंध में थाना जहांगीरपुर पर क्राइम नंबर 30/23, धारा 395/506/412 व 120बी आईपीसी के तहत दर्ज है। उक्त अभियोग में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीरपुर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उक्त घटना में संलिप्त 6 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। Bulandshahr News

अभियुक्त नीरज के आपराधिक इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि उसके विरुद्ध क्राइम नंबर 250/15, धारा 379/411/345 भादवि, थाना आनन्द पर्वत (नई दिल्ली), क्राइम नंबर 256/15, धारा 380/457/411/34 भादवि, थाना आनन्द पर्वत (नई दिल्ली), क्राइम नंबर 261/15, धारा 380/457/411/34 भादवि, थाना आनन्द पर्तव (नई दिल्ली), क्राइम नंबर 146/17, धारा 394/341/506/34 भादवि, थाना आनन्द पर्वत (नई दिल्ली), क्राइम नंबर 66/19, धारा 363/376 भादवि व 4 पोक्सो एक्ट, थाना आनन्द पर्वत (नई दिल्ली), क्राइम नंबर 308/20, धारा

308/506 भादवि, थाना आनन्द पर्वत (नई दिल्ली), क्राइम नंबर 389/21, धारा 25/54/59 शस्त्र अधिनियम, थाना आनन्द पर्वत (नई दिल्ली), क्राइम नंबर 30/23, धारा 395/506/412 भादवि, थाना जहांगीरपुर (बुलन्दशहर), क्राइम नंबर 371/22, धारा 25/54/59 शस्त्र अधिनियम, थाना पटेल नगर (नई दिल्ली) पर दर्ज प्रकाश में आए हैं। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में यंगबहादुर सिंह (प्रभारी निरीक्षक, थाना जहांगीरपुर), एसआई अशोक कुमार, सिपाही कालीचरन व हेमन्त कुमार सम्मिलित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– सड़क दुर्घटना में व्यक्ति चोटिल, मुकदमा दर्ज