नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए कठोर निर्णयों से बौखलाए पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार पूरी रात कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया। सेना के सूत्रों ने शनिवार सुबह बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 25 और 26 अप्रैल की दरम्यानी रात कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अनेक चौकियों से छोटे हथियारों से फायरिंग की। New Delhi
सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना ने भी इसके जवाब में जोरदार फायरिंग की। फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत के पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने गुरुवार रात भी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की थी।
जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान से की पहलगाम हमले पर चर्चा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और इसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने को लेकर बातचीत की। डॉ. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके तार सीमा पार से जुड़े होने पर चर्चा हुई।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारा गया था।भारत ने अगले ही दिन इस जघन्य आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी तत्वों की भूमिका को देखते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर रोक लगाने, अटारी वाघा एकीकृत सीमा जांच चौकी बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर रोक लगाने और उच्चायोगों में सैन्य सलाहकारों को हटाने का फैसला लिया है। New Delhi
यह भी पढ़ें:– भारत-पाक जल तनाव: सिंधु, झेलम और चेनाब की धारा में छिपा रणनीतिक दबाव