भूकंप से दहला पाकिस्तान, 9 लोगों की मौत

Earthquake In Himachal
Earthquake In Himachal: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, ये हैं भूकंप से बचने के उपाय

दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित देश के कई राज्यों में मंगलवार रात करीब दस बजकर 18 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी है। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किलोमीटर दूर 36.09 डिग्री अक्षांश और 71.35 डिग्री देशांतर पर सतह से 133 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रात में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग भय के कारण अपने घरों से बाहर निकल आये।

भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। देश में भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले एक महीने में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के तेज झटके तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए।

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके-सीईएनसी

अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार अफगानिस्तान में देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गयी है। केन्द्र के अनुसार भूकंप का केंद्र 36.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.8 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 230 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान में मंगलवार रात आए भूकंप से 9 लोगों की मौत हो गयी। उत्तर पश्चिमी प्रांत में रेस्क्यू 1122 सेवा के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आए भूकंप से स्वात में एक दस वर्षीय लड़की और लोअर डीर में एक 24 वर्षीय व्यक्ति की उनके घरों की दीवारें गिरने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण 20 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है। खैबर पख्तूनख्वा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रांत के दूरदराज के इलाकों में कई मिट्टी के घर ढह गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अभी भी नुकसान के बारे में आंकड़े एकत्र कर रहे हैं। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी है। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश क्षेत्र था। पाकिस्तान मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगान शहर जुर्म से 40 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में हिन्दुकुश पर्वतमाला पर था। अफगानिस्तान, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान और भारत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये हैं। पाकिस्तान में भूकंप के झटके 30 सेंकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके पाकिस्तान के अधिकांश क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कई इलाकों में लोगों ने खुले में कुरान पढ़ी।

इसी तरह की रिपोर्ट पाकिस्तान के अन्य शहरों से आ रही है। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला और अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद टीवी फुटेज में नागरिकों को अपने घरों और इमारतों से बाहर सड़कों पर दिखाया गया। रेस्क्यू 1122 के महानिदेशक डॉ खतीर अहमद ने कहा कि विभाग को स्वात और लोअर डीर से किसी घटना की रिपोर्ट मिलने पर बचाव दल भेजा गया था। रेस्क्यू 1122 हाई अलर्ट पर है और किसी भी आपात स्थिति में सेवाएं देने के लिए तत्पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।