Delhi Haat Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग से अफरातफरी, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ

Delhi News
Delhi Haat Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग से अफरातफरी, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ

Delhi Haat Fire: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आईएनए क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध हस्तशिल्प बाजार दिल्ली हाट में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयासों के बाद आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। Delhi News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 8:45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को दिल्ली हाट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सरोजिनी नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि स्टेज क्षेत्र के पास स्थित लगभग 24 अस्थायी दुकानों में आग भड़क उठी थी। तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को खाली कराया गया। चार दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 24 दुकानें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई हैं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहा है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “दिल्ली हाट में आग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर नियंत्रण पाया। अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता दी जा रही है।”

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व, 21 अप्रैल को दिल्ली के लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक जूता-चप्पल निर्माण इकाई में भी आग लग गई थी। उस समय भी दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची थीं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या यंत्रों में खराबी बताया गया था। सौभाग्यवश, उस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी। Delhi News

CISCE ICSE Results 2025: आईसीएसई 10वीं की टॉपर शांभवी जायसवाल ने रचा इतिहास शत-प्रतिशत अंक प्राप्त क…