फर्जी किन्नरों ने फैलाई दहशत

Panic, Fake Shemale, Fraud, Molestation, Rajasthan

 अब तक कई जनों को बनाया निशाना

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों फर्जी किन्नरों की एक गैंग ने दहशत फैला रखी है। करीब आधा दर्जन की संख्या में महाराष्ट्र से फर्जी किन्नर क्षेत्र में सक्रिय हैं। इनके पास महाराष्ट्र नंबरों की एक मारुति वैन है। वे जबरदस्ती घरों में घुसकर महिलाओं व युवतियों से छेड़खानी करते हैं और बधाई के नाम पर डरा-धमकाकर उनसे हजारों रुपए व जेवरात उतरवाकर ले जाते हैं। वे अब तक कई जनों को अपना शिकार बना चुके हैं। जानकारी के अनुसार गत दिवस जक्शन की सिविल लाइन्स के एक घर में घुसकर परिवार की महिलाओं से बदतमीजी की।

शुक्रवार को भी फिर से सिविल लाइन्स पहुंचे तथा एक घर से 15 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी आदि महिलाओं को धमकाकर ले गए। इस संबंध में नगर परिषद् उपसभापति व सुखदुआ समाज की प्रमुख नगीना बाई ने बताया कि फर्जी किन्नरों की शिकायत उनके पास आई है। वे खुद अपने स्तर पर इनकी तलाश करवा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अगर कोई भी इस तरह का किन्नर उनके घर आता है तो पहले उसकी पूरी तरह पड़ताल कर लें। शक होने पर उन्हें सूचित करे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।