पानीपत: पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ और फायरिंग

Encounter Sachkahoon

सैल्यूट पानीपत पुलिस, जान पर खेलकर छुड़ाया अपहर्त युवक

  • दो बदमाशों के पैर में लगी गोलियां, 2 अवैध पिस्तौल व 2 खाली खोल बरामद

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। पानीपत पुलिस बड़ी कामयाबी लगी है। अपहरण के तीन आरोपियों को (Encounter) मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से अपहर्त 27 वर्षीय नीरज को सकुशल छुड़ा लिया है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल व 2 खाली खोल बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सोमवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया ही सीआईए-वन पुलिस की टीम ने सोमवार अल सुबह करीब 4 बजे मोहाली से राजाखेड़ी रोड पर मुठभेड़ के बाद अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से सैनी कालोनी निवासी अपहर्त 27 वर्षीय नीरज को सकुशल छुड़वाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ बाबा पुत्र बिशनपाल निवासी भारत नगर, सौरभ पुत्र अशोक निवासी सैनी कालोनी पानीपत व अंकुर पुत्र सोमपाल निवासी दौलरा टिटावी मुज्जफर नगर यूपी के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा किये गए उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक महोदय ने सराहना की। बता दें कि आरोपियों ने शनिवार को बबैल रोड से 27 वर्षीय नीरज निवासी सैनी कॉलोनी का अपहरण कर लिया था।

80 लाख रुपए की मांगी थी फिरोती

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस मामले की जांच सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह व उनकी टीम को सौंपी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं पर भरसक प्रयासरत थी। टीम बोलरो गाड़ी के नबर के आधार पर रविवार को मुज्जफरनगर यूपी में पहुंचकर आरोपियों बारे जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान आशिष ने सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल को फोन कर सूचना दे बताया गया कि आरोपियों का उसके पास फोन आया है और 80 लाख रुपए फिरोती की मांग कर रहे हैं।

सीआईए-वन पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तलाश करते हुए सोमवार अल सुबह छाजपुर रोड पर नाले के पास पहुंची तो टीम को गुप्त सूचना मिली मोहाली से राजाखेड़ी सड़क पर चार युवक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर हथियार के बल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने बचाव करते हुए फायर किये तो गाड़ी से उतरकर भाग रहे आरोपियों के पैर में गोली लगी। एक आरोपी ड्राईवर सीट पर ही बैठा रहा। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही काबू किया। आरोपियों ने मुठभेड़ स्थल से करीब एक किलो मीटर आगे खेतों में नीरज को रस्सी से बांधाकर अपने एक साथी को साथ में छोड़ा था। अपहरण 27 वर्षीय नीरज को आरोपियों के कब्जे से सकुशल छुड़ाया वहीं चौथे आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल आरोपी सौरभ व अंकुर को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

मास्टर मांइड सौरभ लगाता है चाऊमिन की रेहड़ी

गिरोह का मास्टर मांइड आरोपी सौरभ पुरानी सब्जी मंडी के पास चाउमिन की रेहड़ी लगाता है। आरोपी सैनी कालोनी में रहता था। अपहर्त नीरज भी सैनी कालोनी में रहता था। सौरभ को जानकारी थी की नीरज के परिवार के पास फाफी पैसे है। वह साथियों के साथ मिलकर पिछले दो महीने से नीरज के अपहरण की योजना बना रहा था।

नीरज पर पहले भी दर्ज है मुकदमा

आरोपी नीरज उर्फ बाबा का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना किला व चांदनी बाग मे 3 मुकदमें दर्ज है। आरोपी करीब 2 साल पहले अंम्बाला जेल में बंद था। करीब डेढ साल पहले जेल से अन्य कई बंदियों के साथ फरार हुआ था।

15 साल से पानीपत में परिवार समेत रह रहे आरोपी

आरोपी नीरज उर्फ बाबा व सौरभ मूल रूप से यूपी के मुज्जफरनगर जिले के रहने वाले हैं। दोनों ही पिछले करीब 15 साल से परिवार समेत पानीपत आकर रहने लगे। आरोपी नीरज उर्फ बाबा सैनी कॉलोनी में रहता है। इस वारदात के मास्टमाइंड आरोपी नीरज उर्फ बाबा ने अपने साथी सौरभ के साथ मिलकर कॉलोनी निवासी दुकानदार नीरज के अपहरण की योजना बनाई। दोनों ने यूपी मुज्जफरनगर निवासी अपने साथी आरोपी अंकुर व आरोपी प्रवीन को योजना के बारे में बता कर शामिल किया। आरोपी अंकुर मुज्जफरनगर यूपी से अपने जीजा की गाड़ी लेकर आया। सभी ने वारदात को अंजाम दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here