चलती आरटीवी बस में यात्रियों से कथित तौर पर लूटपाट

RTV-bus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (RTV bus) के पास एक आरटीवी बस में करीब 16 यात्रियों को गंतव्य पर छोड़ने के बहाने कथित तौर पर अगवा कर बीच रास्ते में ही लूट लिया गया। शास्त्री पार्क थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आरटीवी बस में सवार चार लोगों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों से झूठा वादा किया और उन्हें बस के अंदर बिठा लिया। यात्रियों के बस में चढ़ते ही उन्हें पता चला कि ये चारों लोग सभी दिशाओं के यात्रियों को उठा रहे थे, लेकिन बस में लिखा था कि इसका आनंद विहार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक का रूट परमिट है।

क्या है मामला

प्राथमिकी के अनुसार, जब यात्रियों ने इस मुद्दे को उठाया, तो इन लोगों ने कथित तौर पर उन्हें बंधक बना लिया और उनका कीमती सामान लूट लिया। तभी राहगीर मदद के लिए चिल्लाने लगे, जिसे देख शास्त्री पार्क इलाके के पास ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आरटीवी को रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने बस के अंदर जाकर यात्रियों से मामले के संबंध में पूछा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद चार लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर सत्यपाल सिंह, मनोज कुमार, दीपू व विपिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं की परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई के लिए रोहिणी इलाके में अपने मौसेरे भाई से मिलने जा रहा था। शुक्रवार दोपहर वह बैधनाथ धाम ट्रेन से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उतरे। बाहर निकलते समय मिनीबस के पास खड़े दो आदमी उसके पास आए और कहा कि वे उसे रोहिणी में छोड़ देंगे। बस में पीड़िता के अलावा 15 और यात्री बैठे थे। आपसी बातचीत से पता चला कि किसी को पानीपत, किसी को गुड़गांव और किसी को फरीदाबाद जाना है। उस समय यात्रियों को मामला उलझा हुआ लगा, क्योंकि बस पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक का रूट लिखा हुआ था। यात्रियों ने उतरने को कहा तो कर्मचारियों ने सभी को पीछे धकेल दिया और बस का गेट बंद कर दिया और कथित तौर पर उनसे लूटपाट की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here